किताबें ऊर्जा संवाहक है

book
courtesy amazon

-डाँ आदित्य कुमार गुप्ता-

aditya kumar
डाँ आदित्य कुमार गुप्ता

किताबें ऊर्जा की स्रोत
किताबें  देती हैं जिन्दगी
जिन्दगी की बात हो तो
किताबों की बात होगी ही
किताबें होगींं तो जिन्दगी की वकालात होगी
क्योंकि किताबों में फलसफ़ा है जग-जिन्दगी का।
किताबों में चेतना विलसती
भुवन त्रय की ।
अँधेरे भरे तिर्यक रास्तों में
किताबों की कौंध रखती है
संभाल के
जीवन पथ पर ,मानव को
बचा लेती है भटकन से
जग-अरण्य की अमराईयों में ।
किताबें है तो मानस में
खिलती है धूप ज्ञान की
चमकती है आभा मान की
मिलता है अंतर्मन को
नया प्रभात आशाओं का
जीवन -सागर में उठती लहरें
बिखेरने लगती ह़ैं मणि मुक्ता
हृदय के मुक्तावस्था की ।

डाँ आदित्य कुमार गुप्ता कोटा

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments