जेडीबी कॉलेज में मनाया होली का त्योहार

holi jdb

-अमित पारीक-

amit pareek
अमित पारीक

कोटा। कोचिंग सिटी कोटा के जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रासंघ अध्यक्ष अंजलि मीणा के नेतृत्व में होली का त्योहार मनाया गया।

अंजलि मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं ने काफी आनंद के साथ होली का त्योहार मनाया एवम् कालेज के समस्त प्रोफेसर ने भी भाग लिया।

jdb

इस अवसर पर छात्राओं को विभिन्न प्रकार के खेल जैसे अंताक्षरी, म्यूज़िकल चेयर आदि गेम्स खेले। छात्राओं को पक्के रंग से होली ना खेलने का सन्देश दिया।

jdb 1

कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव सेलिन पहाड़ियां, संयुक्त सचिव मुस्कान राठौर ने अहम भूमिका निभाई।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments