
-अमित पारीक-

कोटा। कोचिंग सिटी कोटा के जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय की छात्रासंघ अध्यक्ष अंजलि मीणा के नेतृत्व में होली का त्योहार मनाया गया।
अंजलि मीणा ने बताया कि कार्यक्रम में छात्राओं ने काफी आनंद के साथ होली का त्योहार मनाया एवम् कालेज के समस्त प्रोफेसर ने भी भाग लिया।
इस अवसर पर छात्राओं को विभिन्न प्रकार के खेल जैसे अंताक्षरी, म्यूज़िकल चेयर आदि गेम्स खेले। छात्राओं को पक्के रंग से होली ना खेलने का सन्देश दिया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में महासचिव सेलिन पहाड़ियां, संयुक्त सचिव मुस्कान राठौर ने अहम भूमिका निभाई।