
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
आज शीतला का पर्व है इस दिन श्रद्धालु महिलाएं ठंडे बासी व्यंजनों का भोग लगाकर माता शीतला की पूजा करती हैं।
लोक मान्यता है कि मां शीतला चेचक, चिकन पॉक्स, स्मॉल पॉक्स, बोदरी माता जैसे संक्रामक रोगों से लोगों की रक्षा करती है।

मां शीतला गर्दभ (गधा) की सवारी करती हैं जिसकी लीद का धुंआ इन बीमारियों को दूर रखने में मददगार होता है। झाड़ू प्रतीक है रोगों को दूर रखने के लिए साफ सफाई का!


(शीतला मंदिर नांता गांव कोटा)
Advertisement