अंतर्राज्यीय मूर्ति चोर गिरोह को पूछताछ के लिए झुंझुंनू पुलिस ले जाएगी

whatsapp image 2023 03 15 at 13.07.44 (1)

-कृष्ण बलदेव हाडा-

kbs hada
कृष्ण बलदेव हाडा

कोटा। राजस्थान में कोटा की पुलिस द्वारा पकड़े गए मूर्ति अंतर्राज्यीय मूर्ति चोर गिरोह के सदस्यों को पूछताछ के लिए झुंझुनू जिला पुलिस भी ले जाई जाएगी जहां के एक संग्रहालय ने चोरी की वारदात में यह गिरोह पहले से वांछित है।
कोटा में प्राचीन गढ़ पैलेस स्थित संग्रहालय के दरबार हॉल गैलरी से 27 फरवरी की रात को इस अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्य सोने और चांदी से पॉलिस की गई प्राचीन और दुर्लभ कलाकृतियों को चुरा कर ले गए थे जो दो बॉक्स में सुरक्षित रखी गई थी। इस गिरोह ने कोटा के गढ़ पैलेस स्थित इस संग्रहालय में प्राचीन कलाकृतियों की चोरी को अंजाम देने से पहले राजस्थान के झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में डॉक्टर रामनाथ पोद्दार हवेली के संग्रहालय से भी 18 फरवरी की रात्रि को प्राचीन कलाकृतियों की चोरी की वारदात की थी। इस मामले में भी नवलगढ़ थाने में चोरी का मुकदमा कायम है।
कोटा के गढ़ पैलेस के दरबार हाल गैलरी में हुई चोरी की वारदात के बाद कोटा शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के निर्देशन में पुलिस उप अधीक्षक हर्षराज सिंह खरेड़ा की अगुवाई में साइबर तकनीकी विशेषज्ञ प्रताप सिंह सहित अन्य पुलिसकर्मियों की एक बड़ी टीम गठित करके व्यापक पैमाने पर इस प्रकरण की जांच करके एक सप्ताह से भी अधिक समय की जांच पड़ताल के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से इस गिरोह के सरगना अरुण तेवरिया (28),इस गिरोह के दो अन्य सदस्यों प्रभात पांचाल (27) और अचिन जाटव (24) को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की थी।

whatsapp image 2023 03 15 at 13.07.45
इस गिरोह को कोटा लाए जाने के बाद जब इनसे पूछताछ की गई तो इस गिरोह ने यह कबूल किया था कि कोटा के गढ़ पैलेस स्थित संग्रहालय में चोरी की वारदात करने से पहले उन्होंने 18 फरवरी की रात को झुंझुनू जिले के नवलगढ़ में डॉक्टर रामनाथ पोद्दार की हवेली के संग्रहालय से भी प्राचीन और दुर्लभ कलाकृतियों चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। कोटा पुलिस के इस बारे में झुंझुनू जिला पुलिस को सूचना दिए जाने के बाद दो दिन पहले नवलगढ़ से पुलिस की टीम कोटा आई थी और यहां पुलिस रिमांड पर रखे गए तीनों मूर्ति चोरों से कैथूनीपोल थाने में विस्तार से नवलगढ़ में हुई चोरी के बारे में पूछताछ की थी जिसमें यह सामने आया था कि 18 फरवरी की रात को हुई चोरी की वारदात में इस गिरोह का सरगना अरुण तेवरिया और उसका साथी प्रभात पांचाल ही शामिल थे।
प्रारंभिक पूछताछ के बाद नवलगढ़ से आई पुलिस वापस लौट गई है और वह कोटा पुलिस के रिमांड की अवधि समाप्त होने के बाद न्यायालय से प्रोडक्शन वारंट हासिल करते हुए इस गिरोह के दोनों सदस्यों अरुण तेवरिया और प्रभात पांचाल को पूछताछ के लिए अपने साथ कोटा से झुंझुनू ले जाएगी और वहां डॉक्टर रामनाथ पोद्दार हवेली के संग्रहालय में हुई चोरी के माल की बरामदगी का प्रयास करेगी।
इस बीच कोटा शहर पुलिस अधीक्षक श्री चौधरी ने बताया कि गिरोह के तीनों सदस्यों से की गई गहन पूछताछ के बाद कोटा पुलिस ने 27 फरवरी की रात को कोटा गढ़ पैलेस में हुई प्राचीन कलाकृतियों की चोरी के मामले में सभी सामग्री को बदमाशों की निशानदेही पर बरामद कर लिया है।
कोटा में गढ़ पैलेस स्थित यहां के पूर्व राजपरिवार के संग्रहालय में बीते महीने हुई प्राचीन कलाकृतियों के चोरी के सिलसिले में पकड़ा गया गिरोह अब तक इस वारदात सहित प्रदेश में दो वारदातों में शामिल होने की बात कबूल कर चुका है। इन दोनों ही मामलों में यह बात सामने आ रही है कि इस गिरोह ने पहले संग्रहालयों की रैकी करके वहां की सुरक्षा व्यवस्थाओं का पक्के तौर पर आकलन किया और उसके बाद में सुनियोजित तरीके से वहां घुसकर पुरातात्विक महत्व की प्राचीन कलात्मक कलाकृतियों की ही चोरी को अंजाम दिया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments