कर्णेश्वर योजना में यूआईटी के जमीन से अतिक्रमण को हटाया

whatsapp image 2023 03 15 at 19.24.04

– गोबरियां बावड़ी अतिक्रमण 3 दिन में हटाने की करवाई मुनादी

-सावन कुमार टांक-

कोटा। यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते ने पुलिस उपाधीक्षक आशीष कुमार भार्गव के नेतृत्व में कर्णेश्वर योजना मैं यूआईटी के जमीन पर हो रहे अतिक्रमण, केशवपुरा फ्लाईओवर के नीचे से केशवपुरा चौराहे तक यातायात में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाने की कार्रवाई की।

यूआईटी सचिव राजेश जोशी ने बताया कि आज दिनांक 15 मार्च 2023 को यूआईटी के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा आशीष कुमार भार्गव पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में कर्णेश्वर योजना मैं यूआईटी के जमीन पर हो रहे,अतिक्रमण को हटाया गया। उसके बाद केशवपुरा फ्लाईओवर के नीचे से केशवपुरा चौराहे तक फ्लाईओवर के नीचे एवं रोड पर किए गए यातायात में बाधा बन रहे अतिक्रमण को हटाया गयाA जिनमें झोपड़ियां कच्ची पक्की दुकानें वोडिया, ठेले ,एवं अन्य अतिक्रमण को को हटाया गयाA पूर्व में इनको कही बार समझाइश की जा चुकी थी इसी प्रकार गोबरियां बावड़ी पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर, समझाइश एवं मुनादी की गई की कि वह अपना अतिक्रमण 3 दिन में हटा ले नहीं तो यूआईटी प्रशासन द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जाएगी उक्त कार्रवाई में आशीष कुमार भार्गव पुलिस उप अधीक्षक, तहसीलदार रामनिवास मीणा, राम कल्याण यादवेंद्र , कैलाश मीणा, अभियंता अंजलि चौधरी, सहायक अभियंता भुवनेश मीना, नीलम व्यास एवं पुलिस तथा होमगार्ड जाप्ता मौजूद रहा।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments