कोटा में ऑटो चलाती नजर आएंगी महिलाएं

whatsapp image 2023 08 25 at 16.48.33

कोटा। कोटा में ऑटो रिक्शा चालक के रूप में अपनी नई भूमिका निभाने के लिए महिलाएं आगे आई हैं। महिलाओं के लिए 100 दिवसीय ऑटो ड्राइविंग प्रशिक्षण का नवाचार पायलट प्रोजेक्ट के रूप में कोटा में शुक्रवार से प्रारंभ हुआ। इस प्रशिक्षण के सफलता पूर्वक संपन्न होने पर कोटा शहर में विभिन्न स्थानों पर महिला ऑटो चालक ऑटो चलाती दिखाई देंगी।जिला कलेक्टर ओ पी बुनकर ने इस नवाचार को महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक बड़ा कदम बताते हुए प्रशिक्षणार्थियों को शुभकामनाएं दी और उनका मनोबल बढ़ाया। उन्होंने कहा कि महिलाएं अपने मन से डर और शंकाएं निकाल कर इस कार्य के लिए तैयार हों। तरह-तरह की दिक्कतें, अड़चनें आ सकती हैं,इसके लिए भी मानसिक रूप से तैयार रहें ।धैर्य व लगन से प्रशिक्षण लेते हुए सुरक्षित ड्राइविंग सीखें और आत्मविश्वास के साथ ऑटो चालक के रूप में अपनी नई भूमिका शुरू करें ।

इस अवसर पर उन्होंने प्रशिक्षणार्थी महिलाओं को प्रशिक्षक ऑटो रिक्शाचालकों के साथ प्रशिक्षण के लिए रवाना किया।
उक्त प्रशिक्षण महिला अधिकारिता विभाग के तत्वावधान में जीवन आश्रम संस्था द्वारा संचालित किया जा रहा है। इस अवसर शहर में पहले से ऑटो रिक्शा चला रही चुनिंदा महिलाओं ने अपने अनुभव बताते हुए प्रशिक्षणार्थी महिलाओं का मनोबल बढ़ाया और उन्हें आगे आने के लिए प्रेरित किया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments