विहिप के आगामी कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर बैठक सम्पन्न

whatsapp image 2023 08 27 at 17.12.40

-रामबाबू मालव-

(विहिप के प्रचार प्रमुख)

कोटा। विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर की बैठक रविवार को महानगर अध्यक्ष श्री नाथ मित्तल की अध्यक्षता में विहिप कार्यालय मानव विकास भवन पर संपन्न हुई। बैठक में चित्तौड़ प्रांत के अध्यक्ष प्रताप सिंह नागदा,प्रांत सेवा प्रमुख देवीलाल गोचर,प्रांत सह गौ रक्षा प्रमुख रामचरण लोधा उपस्थित रहे।

महानगर मंत्री मोहन मालव ने कार्यकर्ताओ से कहा कि आगामी दिनों में विहिप के अनेक कार्यक्रम आने वाले हैं जिसमंे रक्षा बंधन मातृशक्ति दुर्गावाहिनी की बहनों द्वारा मनाया जाता है जिसमे बहने सैनिकों, पुलिस, डॉक्टर सहित जो देश धर्म और समाज सेवा में लगे हुए है को रक्षा सूत्र बांधकर देश धर्म और समाज की रक्षा का संकल्प लेती हैं। उक्त कार्यक्रम दिनांक 27 अगस्त से 3 सितंबर तक मनाया जायेगा।
विहिप के सह मंत्री आशीष शर्मा ने स्थापना दिवस के बारे में बताते हुए कहा कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस के कार्यक्रम महानगर के प्रत्येक प्रखंड दिनांक 7 सितंबर से 15 सितंबर तक मनाया जायेगा। जिसमे एक कार्यक्रम दिनांक 3 सितंबर को कोटा महानगर में होने वाला है जिसमे विहिप के संयुक्त महामंत्री डॉ सुरेंद्र जैन रहने वाले हैं जो प्रबुद्ध जनों को रामशांतय सभागार,स्वामी विवेकानन्द विद्यालय महावीर तृतीय में संबोधित करेंगे।

विहिप के सह मंत्री राजू सुमन ने शोर्य जागरण यात्रा के बारे में बताते हुए कहा कि अयोध्या में प्रभु श्री राम का 2024 में भव्य राम मंदिर का निर्माण होकर राम लला अपने भवन में विराजमान होंगे इससे पूर्व संपूर्ण देश में बजरंगदल की शोर्य जागरण यात्रा दिनांक 15 सितंबर से 24 सितंबर को निकलने वाली है। जिसके निमित कोटा विभाग में उक्त शोर्य जागरण यात्रा दिनांक 15 सितंबर को केशवराय पाटन से प्रारंभ होकर विभिन्न मार्गाे से होती हुई नयापुरा शहीद स्मारक पर समापन होगा।

बैठक में विभाग संपर्क प्रमुख रौनक आनंद,विभाग संयोजिका स्वीटी शर्मा,महानगर उपाध्यक्ष सुरेश मीणा,जिनेद्र जैन,शकुंतला चौहान,सेवा प्रमुख योगेश बत्रा,सत्संग प्रमुख कैलाश शर्मा, दिलीप ओदिच्य, धर्म प्रसार प्रमुख मुकेश शर्मा,अनिल झाझोंट, बजरंगलाल अग्रवाल,बजरंगदल संयोजक चेतन नेकड़ी, ओम बैरवा,कोषाध्यक्ष जीएल भट्ट,कैलाश जैन,दुर्गा, वाहिनी संयोजिका सोनल विजय, प्रखंड अध्यक्ष देवानंद,रामकरण नागर, सतीश चतुर्वेदी,मंत्री सोहम मित्तल,राजेंद्र मेहरा,मातृशक्ति पुष्पा सोनी, दुर्गा वाहिनी संयोजिका कृतिका सोनी,हेमलता कुशवाह,विधि प्रमुख श्वेता विजयवर्गीय एडवोकेट,जय सिंह,हेमंत प्रजापति, सहित महानगर और प्रखंडों के सभी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments