
-18 से सामुहिक अवकाश पर जाएंगे
कोटा। राजस्थान पशु चिकित्सक संघ ने नॉन प्रैक्टिस अलाउंस की मांग को लेकर गौशाला सदस्यों के साथ केंद्रीय कार्यकारिणी के आव्हान पर शनिवार को दोपहर मौखा पाड़ा स्थित प्रयोगशाला पर प्रदर्शन किया।
राजस्थान पशु चिकित्सक संघ के संरक्षक डॉक्टर अनिल शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि इस संघ के सदस्यों को एकजुट होकर अपनी मांगों को उठाना होगा। एनपीए की मांग को संपूर्ण परिप्रेक्ष्य में सदस्यों के सामने रखा। इस अवसर पर संघ के अध्यक्ष डॉक्टर नितेश भारद्वाज ने बताया कि प्रदर्शन में पशु चिकित्सकों के अलावा गौशालयों के सदस्य वन्य जीव चिकित्सा में एक प्रकार चिकित्सा के आदि उपस्थित रहे। गौशाला लटूरी के प्रबंधक महाराज रामजीदास ने कहा कि गौशालाओं के सभी प्रबंधक गण चिकित्सकों की एनपीए बढ़ने की मांग को लेकर पूर्ण समर्थन में है। पूर्व अध्यक्ष डॉक्टर बालकृष्ण दुग्गल, कोषाध्यक्ष डॉ संजय मीणा, गायत्री परिवार गौशाला के खेमराज यादव, महासचिव डॉक्टर क मीना, सांगोद के उपनिदेशक डॉक्टर गिरीश शर्मा आदि ने अपने विचार व्यक्त किए। डॉक्टर मीणा ने बताया कि 18 सितंबर से सभी पशु चिकित्सा सामूहिक हड़ताल पर जाएंगे।। इस आशय का ज्ञापन पूर्व में जिला कलेक्टर को दिया जा चुका है।

















