निर्धन और किसान का दर्द दूर करना हमारा मकसदः बिधूड़ी

whatsapp image 2023 09 21 at 11.43.05
समारोह के दौरान संबोधित करते हुए विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी।

-विधायक ने एक दर्जन से अधिक विकास कार्यों का किया लोकार्पण

निर्धन और किसान का दर्द दूर करना ही हमारा मकसद है। यह बात सणीता की ग्राम पंचायत के नए भवन मिनी सचिवालय के लोकार्पण समारोह के दौरान बैंगू विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने कही।
-कुशाल चन्द्र वैष्णव-
कोटा /रावतभाटा।   विधायक राजेन्द्र सिंह बिधूड़ी ने यहां ग्राम पंचायत भैंसरोड़गढ़ व ग्राम पंचायत सणीता क्षेत्र में हुए 16 विकास कार्यों का लोकार्पण किया। एक दर्जन से अधिक लाभार्थियों को सड़क सुरक्षा के तहत हेलमेट बांटते हुए उन्होंने स्वयं की ओर से सड़क दुर्घटनाओं से बचाव के लिए 1 हजार हेलमेट देने की घोषणा भी की। विधायक ने सणीता मिनी सचिवालय परिसर में हुए लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम समूचे क्षेत्र के गरीबों की मदद के लिए प्रयासरत है। निर्धन व असहाय लोगों को राष्शन, आवास और जरूरतमंद वृद्धों को पेंशन की सुविधा देना सुनिश्चित कर रहे है।
बिधूड़ी ने कहा कि हमने किसानों का दर्द समझते हुए कुण्डाल क्षेत्र में नहर निर्माण के लिए डीपीआर तैयार करा दी है। जिससे आने वाले समय में कुण्डाल क्षेत्र के भूमि पुत्रों की फसलें नहरी पानी से तर हो सकेगी। उन्होंने कहा कि रावतभाटा को जिला बनाने के लिए पंचायत समिति क्षेत्र के सभी सरपंच और जनप्रतिनिधि हस्ताक्षर अभियान चला सरकार को मांग पत्र भेजे।
आप देखिए, इनको क्यों नहीं मिल रही पेंशन  ….. 
यहां समारोह के दौरान विधायक बिधूडी ने अभाव अभियोग भी सुने। एक वृद्धा को कई दिनों से पेंशन नहीं मिलने की बात सामने आने पर उन्होंने विकास अधिकारी को मौके पर बुलवाकर कहा कि आप मामले को देखिए, आखिर उनको पेंशन क्यों नहीं मिल रही। सुनवाई के दौरान कई महिलाओं ने राशन नहीं मिलने और बिजली के बिलों की समस्याओं को लेकर ज्ञापन भी सौंपे। समारोह में सणीता सरपंच मांगीलाल, कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष, महिला पदाधिकारी, जनप्रतिनिधियों समेत अधिकारी भी मौजूद थे।
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments