
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान के कोटा में अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली (अग्निवीर) मंगलवार 1 नवम्बर से 16 नवम्बर तक महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम में आयोजित की जायेगी। रैली की व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है।
निदेशक सेना (भर्ती) कर्नल जेके जोसफ ने बताया कि प्रवेश द्वार पर सत्यापन के लिए प्रवेश पत्र के साथ उम्मीदवार की मूल अाठवीं व दसवीं की मार्कशीट, मूल निवास, आधार कार्ड, टीकाकरण प्रमाण-पत्र और ऐफिडेविट की जांच की जाएगी। यदि इनमें से काई भी दस्तावेज उम्मीदवार के पास नहीं पाया जाता है तो रैली मैदान में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी।
निदेशक सेना (भर्ती) ने बताया कि अग्निपथ योजना के तहत सेना भर्ती रैली में अजमेर, बारां, बून्दी, भीलवाड़ा, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, दौसा, झालावाड़, कोटा, करौली, पाली, प्रतापगढ़, राजसंमद, सवाई माधोपुर, टोंक और उदयपुर जिले के अभ्यर्थी भाग लेंगे।
निदेशक ने बताया कि उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र पर उल्लेखित तिथियों पर ही रैली के लिए आये। प्रवेश पत्र की अच्छी प्रिंट कॉपी साथ रखे। एडमिट कार्ड को बारकोड लाइन से न मोडें। उपस्थिति के लिए रैली मैदान में रैली की तारीख से पहले रात को 10 बजे तक रिपोर्ट करें। सभी दस्तावेजों को मूल रूप में ले जाएं। 8वी, 10वीं, 12वीं, आईटीआई प्रमाण-पत्र, आधार कार्ड, स्थानीय निवासी, जाति प्रमाण-पत्र, ऐफिडेविट, एनसीसी और खेल प्रमाण-पत्र आदि सभी मूल दस्तावेजों को साथ लाएं। उन्होंने बताया कि 10 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो लेकर आएं। भर्ती के अंदर आने के समय दाढ़ी मान्य नहीं होगी, बाल कटे हुए, शेविंग की हुई और शरीर की साफ सफाई आवश्यक होगी।
साथ ही निर्देश दिए गए हैं कि अभ्यर्थी कानून व्यवस्था बनाए रखें, पुलिस पूरे इलाके को ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के जरिए निगरानी में रखेगी, चूककर्ताओं के खिलाफ एफआईआर की जाएगी, जो भविष्य में भी उन्हें किसी भी सरकारी नौकरी से वंचित कर देगी। वापसी यात्रा के लिए सशुल्क बसें रैली स्थल पर उपलब्ध कराई जाएंगी। यदि अभ्यर्थी प्रारंभिक परीक्षण में विफल हो जाते हैं तो तुरंत बसों में चढें। यात्रा के दौरान न कोई कानून तोड़ें और ना ही रेल या बस यात्रियों को परेशान करें।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि भर्ती के दौरान कानून शांति व्यवस्था एवं अन्य प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किये हैं जो भर्ती सेना निदेशक एवं संबंधित पुलिस अधिकारियों के संपर्क में रहकर सभी व्यवस्थाएं बनाए रखना सुनिश्चित करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट ने बताया कि उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक बालकृष्ण तिवारी, अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम दक्षिण अम्बालाल मीणा, उप सचिव नगर विकास न्यास मोहम्मद ताहिर, उप सचिव नगर विकास न्यास चन्दन दुबे, उपायुक्त नगर निगम उत्तर गजेन्द्र सिंह, उप सचिव यूआईटी संतोष कुमार मीणा, उपखण्ड अधिकारी दीपक मित्तल तथा उपायुक्त नगर निगम उत्तर अशोक कुमार त्यागी को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है।