
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) कोटा की टीम ने बूंदी जिले में बड़ी कार्रवाई की है। टीम ने नैनवां तहसील में डोकुन ग्राम पंचायत के ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच पति को 5 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा है। परिवादी से मकान का पट्टा बनाने की एवज में आरोपियों ने रिश्व्त की डिमांड की थी। आरोपी रिश्वत के 20 हजार 500 रूपए पहले ही ले चुके थे।
एसीबी एडिशनल एसपी विजय स्वर्णकार ने बताया परिवादी ने मकान के पट्टे के लिए ग्राम पंचायत डोकुन में आवेदन किया था। ग्राम विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद बैरागी व सरपंच पति अर्जुन चोपदार उससे रिश्व्त की डिमांड कर रहे थे। आरोपी परिवादी से 20 हजार 500 रूपए ले चुके थे। वे 5 हजार रुपए की ओर डिमांड कर रहे थे।
परिवादी की शिकायत के गोपनीय सत्यापन में रिश्वत मांगने की पुष्टि हुई। जिसके बाद आज ।ब्ठ की टीम ने ट्रेप का जाल बिछाया। आरोपी सरपंच पति ने परिवादी को अपने भाई की मेडिकल की दुकान पर बुलाया। जैसे ही परिवादी ने रिश्वत की रकम उसे दी। एसीबी ने दोनों को पकड़ लिया। टीम ने उनके पास से रिश्वत की 5 हजार की रकम बरामद की।फिलहाल एसीबी की टीम दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है।
















