कैथूनीपोल इलाके में युवक ने किया सुसाइड, बेरोजगारी को लेकर था परेशान

soni
युवक की आत्महत्या के बारे में जानकारी देते पुलिस अधिकारी

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

कोटा। कैथूनीपोल थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक ने बेरोजगारी से तंग आकर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। मतृकपवन सोनी पुत्र मुरारी लाल सोनी ग्राम बड़ोद जिला शिवपुर मध्य प्रदेश का रहने वाला था। वह फिलहाल में टिप्टा कैथूनीपोल में किराए का मकान लेकर रहा रहा था।
कैथूनीपोल थाना एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि टिपटा निवासी पवन सोनी ने बुधवार को अपने कमरे में फंदा लगाकर लटक गया। शाम को उसकी पत्नी नेहा सोनी पीहर से घर लौटी तो पवन सोनी फंदे पर लटका हुआ मिला। जिसे फंदे से उतारकर एमबीएस अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

मृतक पवन सोनी के ममेरे भाई ने बताया कि पवन सोनी शादी के बाद 8 साल से कोटा में अपनी पत्नी व 5 साल की बेटी इशिका के साथ टिपटा इलाके में किराए से मकान लेकर रह रहा था। वह पहले डिस्क का काम करता था लेकिन कोरोना के बाद काम छूट जाने के कारण वह मानसिक तनाव में चल रहा था। परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने से वह मजदूरी का काम कर रहा था। करीब तीन-चार दिन पहले उसकी पत्नी नेहा सोनी बेटी को लेकर अपने पीहर गई हुई थी। शाम को पत्नी ने पवन सोनी को फोन लगाया तो किसी प्रकार का जवाब नहीं मिलने पर उसकी पत्नी नेहा सोनी अपने घर पहुंची जहां दरवाजा खुला हुआ था अंदर जाकर देखा तो पवन सोनी फंदे पर लटका हुआ मिला

कैथूनीपोल थाना एएसआई नरेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया बेरोजगारी से तंग आकर आत्महत्या करने का मामला सामने आ रहा है। पोस्टमार्टम के बाद मृतक का शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments