-दुष्यन्त सिंह गहलोत-
कोटा। रेलवे कॉलोनी थाना क्षेत्र में एक 24 वर्षीय युवक ने प्रेम प्रसंग के चलते फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। लड़की द्वारा शादी करने से इनकार करने से युवक मानसिक तनाव में चल रहा था। शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।
रेलवे कॉलोनी थाना पुलिस के अनुसार विशाल बैरवा पुत्र सत्यनारायण गोपाल मिल के पास बापू कॉलोनी थाना रेलवे कॉलोनी का रहने वाला था। जो टाइल्स का काम करता था। युवक 10 दिन से काम पर नहीं जा रहा था जिसके चलते सुबह उसके दोस्त कुंदन और आकाश, राहुल से मिलने घर पर आए थे। घर का दरवाजा खोलकर देखा तो युवक रस्सी से गले में फंदा लगाकर लटका हुआ मिला। जिसको एमबीएस अस्पताल ले जाने पर चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पूछताछ में सामने आया कि परिवार में पिता की पहले ही मौत हो चुकी है। घर में बूढ़ी मां व एकलौता बेटा विशाल था। मृतक की मां नया नोहरा स्थित हॉस्टल में खाना बनाने का काम करती है तथा विशाल पहले घर के बाहर मैकेनिक की दुकान लगाता था। एक साल से मैकेनिक का काम बंद कर वह टाइल्स का काम कर रहा था। घटना के समय युवक की मां काम पर गई हुई थी। पीछे से युवक ने गले में फंदा लगा लिया। फिलहाल पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। पीड़ित परिजनों की रिपोर्ट पर मामले की जांच की जा रही है।