
-पी के आहूजा-
“अदृश्य” एक ऐसे परिवार की कहानी है जो ईश्वरीय ज्ञान में अर्थात् प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जाते हैं। पर उनके पिताजी इस ईश्वरीय ज्ञान में नहीं चलते। वे दुनिया की रसम रिवाज को अपनाकर अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं। पर अचानक से उनके पिताजी का देह छूट जाता है। उसके बाद अचानक मौत के कारण उनको दूसरा शरीर जल्दी नहीं मिलता और वे बदले की आग में जलते हैं।
तो क्या कोमलनाथ अपना बदला ले पता है? क्या अपने परिवार का नाश अपने हाथों करता है!
क्या उनकी बेटी महक और मां बच पाते हैं!
इसी पर आधारित है ये फिल्म जिसका नाम है “अदृश्य”।
इस फिल्म के निर्माता है बी.के. प्रभा मिश्रा, मुख्य भूमिका में है ब्राह्मणी राज कुमार, अनीता भवसागर, और राजेश गुप्ता।
इसे ओम शांति शांति चैनल के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर है बी.के. प्रभा मिश्रा जी, जिन की थिएटर में आने वाली फिल्म है गॉड जी ( सर्निनाइजर ऑफ गीता), बदलता आईना, तेरे द्वार खड़ा भगवान और सृष्टि।
इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर, एडिटर और सिनेमैटोग्राफी की है बी.के.पंपोश।
जिसे आप यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। इस फिल्म का QR कोड दिया है जिसे आप दिखा सकते है।
ब्रह्माकुमारीज़ के विशाल डायमंड हॉल में 25 हज़ार बी.के. भाई बहनों की उपस्थिति में फ़िल्म “अदृश्य” का विमोचन हुआ।
