“अदृश्य” एक ऐसे परिवार की कहानी…

brahma
ब्रह्माकुमारीज़ के विशाल डायमंड हॉल में 25 हज़ार बी.के. भाई बहनों की उपस्थिति में फ़िल्म “अदृश्य” का विमोचन हुआ। जिसे ब्रह्माकुमारीज़ की चीफ दादी रतनमोहिनी जी, ब्रह्माकुमारीज़ के महासचिव (जनरल सेक्रेटरी) भ्राता निर्वैर भाईजी, भ्राता बृजमोहन जी,ब्रह्माकुमारीज़ के यूरोप सेंटर्स की प्रभारी ( इंचार्ज) जयंती बहन जी और संतोष दीदी जी एवम मुन्नी बहन जी ने किया। साथ में है निर्माता प्रभा मिश्रा निर्देशक बी.के पंपोश भाई और “अदृश्य” फिल्म की हीरोइन ब्राह्मणी राजकुमार।

-पी के आहूजा-

“अदृश्य” एक ऐसे परिवार की कहानी है जो ईश्वरीय ज्ञान में अर्थात् प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज ईश्वरीय विश्वविद्यालय में जाते हैं। पर उनके पिताजी इस ईश्वरीय ज्ञान में नहीं चलते। वे दुनिया की रसम रिवाज को अपनाकर अपनी बेटी की शादी करना चाहते हैं। पर अचानक से उनके पिताजी का देह छूट जाता है। उसके बाद अचानक मौत के कारण उनको दूसरा शरीर जल्दी नहीं मिलता और वे बदले की आग में जलते हैं।

तो क्या कोमलनाथ अपना बदला ले पता है? क्या अपने परिवार का नाश अपने हाथों करता है!
क्या उनकी बेटी महक और मां बच पाते हैं!

इसी पर आधारित है ये फिल्म जिसका नाम है “अदृश्य”।

इस फिल्म के निर्माता है बी.के. प्रभा मिश्रा, मुख्य भूमिका में है ब्राह्मणी राज कुमार, अनीता भवसागर, और राजेश गुप्ता।

इसे ओम शांति शांति चैनल के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म की प्रोड्यूसर है बी.के. प्रभा मिश्रा जी, जिन की थिएटर में आने वाली फिल्म है गॉड जी ( सर्निनाइजर ऑफ गीता), बदलता आईना, तेरे द्वार खड़ा भगवान और सृष्टि।

इस फिल्म के राइटर, डायरेक्टर, एडिटर और सिनेमैटोग्राफी की है बी.के.पंपोश।

जिसे आप यूट्यूब चैनल पर देख सकते है। इस फिल्म का QR कोड दिया है जिसे आप दिखा सकते है।

ब्रह्माकुमारीज़ के विशाल डायमंड हॉल में 25 हज़ार बी.के. भाई बहनों की उपस्थिति में फ़िल्म “अदृश्य” का विमोचन हुआ।

brahma 1
फिल्म के प्रीमियर के दौरान मौजूद दर्शक
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments