
-दुष्यंत सिंह गहलोत-
कोटा। कोटा में पावन पर्व छठ माता के पूजा के दिन नदी पार क्षेत्र में रिवरफ्रंट स्थित प्रताप घाट पर हजारों की संख्या में बिहार समाज के लोगों ने डूबते सूर्य को अर्घ्य देते हुए पूजन अर्चन किया। नदी पार क्षेत्र में पहली बार चंबल रिवर फ्रंट के घाट पर बिहार समाज की छठ माता का मंदिर निर्माण करवाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजसेवी अमित धारीवाल एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शहर कांग्रेस उपाध्यक्ष अनिल सुवालका ने पहुंचकर छठ माता की पूजा अर्चना की एवं बिहार समाज के लोगों को शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर छठ माता मंडल कुन्हाड़ी अमलेश गुप्ता,अमरनाथ, कुशवाह,जयेंद्र सिंह,अरविंद गुप्ता विपिन गुप्ता ,जितेन्द्र सिंह, बैजनाथ कुशवाह, राजेश कुमार, राकेश गुप्ता,विनोद साहनी जय छठ माता नवयुवक मंडल हनुमान गढ़ी कुन्हाड़ी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।