
-विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर अभेड़ा बॉयोलोजिकल पार्क में एक कार्यशाला का आयोजन
-ए.एस. जैदी-

(नेचर प्रमोटर)
कोटा। जानकी देवी बजाज राजकीय कन्या महाविद्यालय, कोटा के प्राणीशास्त्र विभाग द्वारा शैक्षणिक भ्रमण के अन्तर्गत विश्व आर्द्रभूमि दिवस पर अभेड़ा बॉयोलोजिकल पार्क में एक कार्यशाला का आयोजन किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ संजय भार्गव ने 65 छात्राओं को कार्यशाला हेतु शुभकामनाएं दीं एवं शैक्षणिक भ्रमण के लिए हरी झण्डी दिखाकर बस को रवाना किया। विश्व आर्द्रभूमि दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर सुश्री किरन राठौड, द्वितीय स्थान पर सुश्री प्राची अग्रवाल, तृतीय स्थान पर सुश्री आशिमा तथा सांत्वना पुरस्कार सुश्री खुशबु नायक ने प्राप्त किया।
इस कार्यशाला की संयोजिका डॉ. फातिमा सुल्ताना सह आचार्य एवं विभागाध्यक्ष ने ऽ बताया कि जलाशयों में वेटलेंण्ड स्पीसीज में 25 प्रतिशत की गिरावट आई है। पिछले 50 वर्षों में 81 प्रतिशत इनलैण्ड स्पीसीज और 36 प्रतिशत तटीय एवं समुद्री प्रजातियों में गिरावट आई है।

मुख्य वक्ता श्री अनुराग भटनागर, डी.सी.एफ. मुकुन्दरा हिल्स टाईगर रिजर्व ने सभी छात्राओं को इस क्षेत्र में पाये जाने वाले पक्षियों एवं जीव-जन्तुओं की जानकारी दी। डॉ. मनीषा शर्मा, श्री ए.एस. जैदी और श्री हर्षित शर्मा ने छात्राओं को पक्षियों के पहचान, जलित स्रोतों के महत्व और वन्य जीवों पर उनके प्रभाव के बारे में बताया।
डॉ. जयश्री डावरे तथा डॉ. मौसमी मीणा, सहायक आचार्य ने कीटों के संकलन की विधि एवं विभिन्न कीटों की पहचान बताई। शोधार्थी रूखसार बानों, मधुमिता सेन, पूजा गोस्वामी, अंजली मीणा छात्रसंघ अध्यक्ष, मुस्कान उपाध्यक्ष, महिमा महासचिव तथा शैलिन पहाडिया संयुक्त सचिव उपस्थित रहे। सभी छात्राओं ने बहुत उत्साहपूर्वक सभी पक्षियों एवं स्तनधारी जीवों के बारे में अध्ययन किया।

विश्व आर्द्रभूमि दिवस के उपलक्ष्य में पोस्टर प्रतियोगिता करवाई गई जिसमें प्रथम स्थान पर सुश्री किरन राठौड, द्वितीय स्थान पर सुश्री प्राची अग्रवाल, तृतीय स्थान पर सुश्री आशिमा तथा सांत्वना पुरस्कार सुश्री खुशबु नायक ने प्राप्त किया।

















