
कोटा. अखिल भारतीय विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय शिक्षक संघ (ऐआईफुकटो) के आवाहन पर नयी दिल्ली के जंतर मंतर पर देश भर से हजारों शिक्षक शिक्षा व्यवस्था से जुडी 26 सूत्रीय मांगों को लेकर बुधवार को एक दिवसीय धरना देंगें.

कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड तथा गंगापुर सिटी के कुल 26 शिक्षक रुकटा अध्यक्ष डा. रघुराज परिहार के नेतृत्व में ‘शिक्षा बचाओ, देश बचाओ’ जैसे नारों के साथ धरना स्थल पर पहुंचेंगें. शिक्षकों की प्रमुख मांगें हैं प्रतिगामी तथा निजीकरण को बढ़ावा देने वाली नई शिक्षा नीति 2020 को वापिस लिया जाये, शिक्षा पर जीडीपी का न्यूनतम 10 प्रतिशत हिस्सा खर्च हो, प्राथमिक विद्यालयों से लेकर उच्च शिक्षा के सभी रिक्त पदों को भरा जाये, सभी बंद की गयी छात्रवृत्तियां फिर से शुरू की जायें, सभी राष्ट्रीय स्तर की प्रवेश परीक्षाएं बंद की जायें, सभी अस्थाई शिक्षकों को स्थाई किया जाये, स्कूलों तथा कालेजों का विलय बंद किया जाये, देश के बहुभाषी, बहुधार्मिक तथा बहुभाषाई विशेषता को बनाये रखा जाये, छात्रसंघों के चुनाव कराये जाएँ, शिक्षा नीति बनाते समय शिक्षक संघों से विमर्श किया जाये आदि.