कोचिंग स्टूडेंट्स को घुमाएंगे रिवरफ्रंट और सिटी पार्क, होंगी मनोरंजक गतिविधियां

– कामयाब कोटा के तहत कोचिंग संस्थानों में सांस्कृतिक व खेल प्रतिस्पर्धाएं होंगी

कोटा. जिला कलक्टर डॉ.रविन्द्र गोस्वामी की पहल पर कामयाब कोटा के अंतर्गत शहर के कोचिंग स्टूडेंट्स को सकारात्मक और उत्साहजनक माहौल देने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कई गतिविधियां आयोजित की जाएंगी। इस संबंध में कॉर्डिनेटर नोडल अधिकारी एवं कृषि विश्वविद्यालय की रजिस्ट्रार सुनीता डागा की अध्यक्षता में कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक आयोजित की गई।
बैठक के बाद नोडल अधिकारी सुनीता डागा ने बताया कि चर्चा में निर्णय लिया गया कि हर कोचिंग संस्थान में विद्यार्थियों के लिए मनोरंजक प्रतिस्पर्धाओं का आयोजन किया जाएगा। इसमें गायन, वादन, डांस, ड्राइंग, बेडमिंटन, कैरम, चेस सहित साहित्यिक प्रतियोगिताएं कोचिंग संस्थानों में आयोजित की जाएगी। इसके बाद इन प्रतियोगिताओं में श्रेष्ठ रहने वाले तीन विद्यार्थियों को जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया जाएगा। इसके लिए शहर के सिटी पार्क स्थित ओपन एयर थियेटर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस तरह की गतिविधियां वर्षभर संचालित करवाई जाएगी, जिससे विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन होता रहे।

इसके साथ ही शहर में रह रहे कोचिंग स्टूडेंट्स के मनोरंजन और शहर की पर्यटन विरासत से पहचान करवाने के उद्देश्य से चम्बल रिवर फ्रंट और सिटी पार्क में भ्रमण करवाया जाएगा। इसके तहत पहली विजिट 19 जून को रिवर फ्रंट की करवाई जाएगी। इसमें अलग-अलग कोचिंग संस्थानों को निर्धारित संख्या में स्टूडेंट्स को भ्रमण करवाने के लिए कहा गया है। यह भ्रमण कोचिंग स्टूडेंट्स के लिए रियायती दर पर होगा। वहीं कोचिंग संस्थानों में होने वाली सांस्कृतिक प्रतिस्पर्धाओं का फिनाले सिटी पार्क में 26 जून को होगा। बैठक में एलन, फिजिक्स वाला, अनअकेडमी, रेजोनेन्स, आकाश, सहित अन्य कोचिंग संस्थानों के प्रतिनिधि मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments