गणगौर पर्व पर बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित

whatsapp image 2023 03 24 at 21.29.43

— अंग्रेजों से राष्ट्र को स्वतंत्रता दिलाने मे क्रांतिकारियों की भूमिका बताई

-सावन कुमार टांक-

कोटा। अखिल भारतीय कौशिक गायत्री परिवार के संस्थापक एवं संत विश्वमित्र कौशिक जी महाराज के जन्मदिन , गणगौर पर्व बालकों के मध्य मना कर बाल कल्याण समिति सदस्य अरुण भार्गव व आश्रम के प्रधान संचालक यज्ञदत्त हाड़ा, बाल संरक्षण अधिकारी दिनेश शर्मा ने आगामी परीक्षाओं में शिक्षण सामग्री की उपयोगिता को ध्यान रखकर क्लिपबोर्ड व पेंसिल सहित अन्य सामग्री हाडोती जनजाति बालकों को उपलब्ध कराई व गुरुदेव के मिशन मानव निर्माण की जानकारी दी।
इस अवसर पर ग्रह के संचालक आशा यादव, अनिल यादव के साथ अमरलाल, मोहम्मद दिलशाद, आउटरीच वर्कर संजय मेहरा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम से पूर्व बलिदान दिवस संगोष्ठी भी बनाई गई बाल कल्याण समिति सदस्य अरुण भार्गव ने कहा कि आजादी के आंदोलन में नरम दल के साथ गरम दल की भी भूमिका रही अंग्रेजों से राष्ट्र को स्वतंत्रता दिलाने में क्रांतिकारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा इसमें शहीद भगत सिंह सुखदेव और राजगुरु का विशिष्ट योगदान रहा तथा कार्यक्रम के दौरान देश के लिए दिए गए योगदान वहां उनसे प्रेरणा लेकर कार्य करने की प्रेरणा दी गई। यज्ञदत्त हाड़ा ने बच्चों को वीर सैनिक व निर्भीक बनो आदि के बारे में बच्चों को जानकारी दी। कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रन फाउंडेशन के मोहम्मद दिलशाद में कैलाश सत्यार्थी के मिशन के बारे में भी बच्चों को बताया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments