
-सावन कुमार टांक-
कोटा। सुल्तानपुर पंचायत समिति के ग्राम मोरपा में शुक्रवार शाम को ग्राम चौपाल में जिला कलेक्टर ओपी बुनकर ने ग्रामीणों को विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी व आमजन की जनसुनवाई कर मौके पर ही अधिकांश समस्याओं का समाधान भी करवा आमजन को राहत दी।
करते जिला कलेक्टर ओपी बुनकर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रात्रि चौपाल में पुलिस अधीक्षक कावेंद्रसिह सागर, सीईओ जिला परिषद ममता तिवारी, डीएसओ पुष्पा हरवानी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
चौपाल में जिला कलेक्टर ने कहा कि आंगनबाड़ी में आने वाले बच्चों को खेल खेल में पढ़ाया जाएगा।इसके लिए ग्राम मोरपा व बिसलाई के आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए खिलौना बैंक स्थापित करने के लिए खिलौना किट प्रदान किए गए
चौपाल में ग्राम बोरखेड़ा निवासी पंचीबाई को श्रवण यंत्र प्रदान कर मौके पर समस्या का निराकरण किया गया। सरपंच महेश शर्मा सहित सभी विभागों के जिलास्तरीय, ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित है।