
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा की राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों के संयुक्त तत्वावधान में युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा निर्देशित स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम के अन्तर्गत नारा लेखन प्रतियोगिता का आयोजन करवाया गया। स्वच्छ भारत स्वच्छ महाविद्यालय अभियान एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत स्वच्छ भारत-स्वस्थ भारत थीम पर 37 स्वयंसेवकों के द्वारा नारा लेखन प्रतियोगिता में भाग लिया। प्रतियोगिता से पूर्व में कार्यक्रम अधिकारी डॉ. रसीला ने स्वयंसेवकों को स्वच्छता के महत्व के बारे में बताया और विद्यार्थियों को अपने महाविद्यालय घर एवं आस-पास के क्षेत्र को साफ और स्वच्छ रखने के लिये प्रेरित किया। डॉ. चचंल गर्ग ने स्वयंसेवकों को स्लोगन लेखन के लिए मार्गदर्शित किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मण्डल में प्रो. वन्दना शर्मा, डॉ. विनीता रॉय एवं डॉ. मनोरजन सिंह सम्मिलित रहें। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर प्रियांशी सुमन, कक्षा बी. ए. पार्ट – प्रथम वर्ष, द्वितीय स्थान पर खुशी कुमारी कक्षा बी.ए. पार्ट -प्रथम वर्ष, एवं हिमांशी गुर्जर बी.ए. पार्ट- प्रथम वर्ष, तृतीय स्थान पर ललित लोधा बी.ए. पार्ट-प्रथम वर्ष, सांत्वना पुरस्कार गुनगुन सोलंकी बी. ए. पार्ट -प्रथम वर्ष को प्राप्त हुआ। प्रियांशी सुमन ने कदम से कदम मिलाना है, भारत को स्वच्छ बनाना है, नारे के साथ प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता के दौरान डॉ जया शर्मा ,डॉक्टर विवेक कुमार मिश्र,डॉ. राजेश कुमार बैरवा एवं डॉ. हिमा गुप्ता आदि भी उपस्थित रहे।