प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में राजकीय विधि महाविद्यालय कोटा की टीम विजेता

प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय विधि महाविद्यालय कोटा की टीम ने प्राप्त किया, जिसमें प्रतिभागी के रूप में बंटी सुमन, तरुण शर्मा, फरहान और दिनेश मीणा शामिल थे। द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय शाहाबाद, बारां की टीम ने प्राप्त किया, जिसमें अंजली पाल, दिशा शर्मा, प्रणति शर्मा, मुस्कान जैन और खुशी मित्तल प्रतिभागी रहे तथा तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय बारां की टीम ने प्राप्त किया जिसमें प्रभात चक्रवर्ती, प्रदीप कुमार मीणा, नीतू बैरवा, चेतना शाक्यवाल और कुणाल सुमन प्रतिभागी थे

कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में संभाग स्तरीय प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साहित्यिक और सांस्कृतिक समिति के समन्वयक डॉ लड्डू लाल मीना ने बताया कि प्रतियोगिता में महाविद्यालय स्तर पर विजेता सात टीमों ने भाग लिया।
मुख्य अतिथि पूर्व सहायक निदेशक एवं कोटा विश्वविद्यालय कोटा में इतिहास एवं पुरातत्व विभाग के अध्यक्ष डॉ एम एल साहू रहे। अध्यक्षता कार्यवाहक प्राचार्य डॉ सीमा सोरल ने की।
डॉ साहू ने अपने उद्बोधन में प्रतिभागियों से बात करते हुए कहा कि भारत की बौद्धिक संपदा अत्यंत समृद्ध है। मैक्स मूलर, वॉल्तेयर आदि पश्चिमी जगत के विद्वानों और विवरणों का उल्लेख करते हुए उन्होंने बताया कि संपूर्ण विश्व में भारत और भारतीय मूल के लोग प्रतिभा संपन्न हैं और अपने कार्य क्षेत्र में अग्रणी हैं। अध्यक्षीय उद्बोधन में डॉक्टर सीमा सोरल ने छात्रों से रूबरू होते हुए उन्हें प्रतियोगिताओं में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और कहा कि महाविद्यालय का प्रत्येक मंच उनकी प्रतिभा और कौशल में निखार लाने का कार्य करता है। उद्घाटन सत्र का संचालन डॉ आदित्य गुप्ता ने किया।
क्विज प्रतियोगिता का संचालन डॉ गुलाम रसूल खान ने तथा उनकी टीम में शामिल डॉ विधि शर्मा और डॉ चंचल गर्ग ने किया। स्कोरबोर्ड पर डॉ संध्या गुप्ता, डॉक्टर हिमा गुप्ता, डॉ महावीर साहू और डॉ कल्पना श्रृंगी रहे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान राजकीय विधि महाविद्यालय कोटा की टीम ने प्राप्त किया, जिसमें प्रतिभागी के रूप में बंटी सुमन, तरुण शर्मा, फरहान और दिनेश मीणा शामिल थे। द्वितीय स्थान राजकीय महाविद्यालय शाहाबाद, बारां की टीम ने प्राप्त किया, जिसमें अंजली पाल, दिशा शर्मा, प्रणति शर्मा, मुस्कान जैन और खुशी मित्तल प्रतिभागी रहे तथा तृतीय स्थान राजकीय महाविद्यालय बारां की टीम ने प्राप्त किया जिसमें प्रभात चक्रवर्ती, प्रदीप कुमार मीणा, नीतू बैरवा, चेतना शाक्यवाल और कुणाल सुमन प्रतिभागी थे। प्रतिभागियों के प्रोत्साहन के लिए कार्यक्रम स्थल पर वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ सुमन गुप्ता, डॉ कल्पना शर्मा, डॉ सविता वर्मा, डॉ सुप्रिया सेठ, डॉ मंजू गुप्ता, डॉ प्रमिला श्रीवास्तव, डॉ अमिताभ बासु, डॉ एलसी अग्रवाल, डॉ मंजू जैन, डॉ सुनीता गुप्ता, डॉ रामावतार मेघवाल, डॉ रवि दत्त शर्मा, डॉ मनोज वर्मा, डॉ समय सिंह मीणा, डॉ तलविंदर, डॉ मोनिका गर्ग, डॉ बीएल बामणिया आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में छात्रसंघ अध्यक्ष मनीष सांवरिया और महासचिव मनीष गुर्जर भी उपस्थित रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments