
-डॉ अनिता वर्मा-
(प्रभारी महिला प्रकोष्ठ)
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में राजस्थान राज्य महिला नीति-2021 के अन्तर्गत आयोजित किए जा रहे कार्यक्रम की श्रृंखला में सोमवार को यातायात नियम एवं प्राथमिक चिकित्सा विषय पर प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ सीमा सोरल ने अध्यक्षता करते हुए विजेता बच्चों को पुरस्कार प्रदान किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं छात्रों में प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित करती हैं। ये प्रतियोगिताएं छात्र छात्राओं को अपने समाज और सरकार के नियमों से जोड़ने के साथ साथ जागरूक नागरिक बनाने का काम करती है।

छात्र छात्राओं ने उत्साह पूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में यातायात नियमों से जुड़ी सामान्य जानकारी और प्राथमिक चिकित्सा से संबंधित प्रश्न पूछे गए। यातायात और चिकित्सा संबंधी प्रश्न का संचालन डॉ विधि शर्मा और डॉ उषा व्यास ने किया। यातायात नियमों में ट्रैफिक लाइट, संकेत, ड्राइविंग लाइसेंस व यातायात नियम की जानकारी वाले प्रश्न पूछे गये। प्रश्नोत्तरी के विजेता प्रथम शाक्षी सिंह, द्वितीय जोहेद खान, तृतीय राहुल मेघवाल रहा और सांत्वना पुरस्कार वर्षा जैन को प्राप्त हुआ। इस अवसर डॉ सपना टकसाली, डॉ सीमा चतुर्वेदी, डॉ प्रीति नागौरा, डॉ मोनिका गर्ग , डॉ गुंजिका दुबे, डॉ संध्या गुप्ता, डॉ जयश्री राठौड़, डॉ शशि प्रभा, डॉ तलविंदर, डॉ वंदना शर्मा, डॉ मंजू गुप्ता आदि ने सक्रिय सहयोग प्रदान किया ,।

















