
-विवेक मिश्र-
कोटा। लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर सोमवार को रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत आयुक्तालय के आदेशानुसार राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में राष्ट्रीय सेवा योजना की चारों इकाइयों, एन.सी.सी. की यूनिट और स्कॉउट-गाइड के क्रू और कोशिश एंजिओ के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और तत्पश्चात रन फॉर यूनिटी के अंतर्गत महाविद्यालय से शहीद पार्क तक दौड़ लगाई।

महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ.सीमा सोरल ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर कहा कि राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने में सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता और दृढ़ संकल्प ने काम किया। विवेक मिश्र ने कहा कि राष्ट्रीय एकता का भाव हमारी आंतरिक चेतना का भाव है। हम सब का एक ही संकल्प है कि राष्ट्र की एकता और अखंडता के भाव को अपने मन का स्थाई भाव है। इस अवसर पर कोशिश एंजीओ के निदेशक पंकज शर्मा, समाज-सेवी यज्ञदत्त हाड़ा, डॉ.सीमा चौहान, डॉ.एल .सी.अग्रवाल, डॉ प्रीति नागौरा , डॉ एल सी अग्रवाल , डॉ महावीर साहू डॉ कल्पना श्रृंगी , डॉ विधि शर्मा , डॉ चंचल गर्ग, डॉ रसिला रही । महाविद्यालय से शहीद स्मारक तक रन फॉर यूनिटी की दौड़ लगाई तथा राष्ट्रीय एकता की शपथ ली ।

















