
-अमित पारीक-
(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष पर राजस्थान के समस्त मेडिकल कॉलेजों के जिलाध्यक्षों की उपस्थिति में जयपुर मेडिकल कॉलेज पार्क में बैठक आयोजित की गई। इस अवसर पर अखिल राजस्थान चिकित्सा विभाग निविदा/ठेका कर्मचारी महासंघ, राजस्थान का गठन किया गया। महासंघ के संरक्षक मुकेश बांगड़ ने बताया की प्रदेश स्तरीय बैठक में प्रदेशाध्यक्ष जोधपुर के तेजपाल, जयपुर के नाथू सिंह गुर्जर को कार्यवाहक प्रदेशाध्यक्ष निर्वाचित किया गया। प्रदेश महामंत्री पद पर कोटा के दिलीप सिंगोर को चुना गया।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष जयपुर के जहीर अहमद एवं झालावाड़ के चंदन तिवारी, उपाध्यक्ष बीकानेर के नीरज सामेजा, उदयपुर के गोविंद सिंह, अजमेर के बलवंत ,प्रदेश प्रवक्ता अजय भट्ट, प्रदेश कोषाध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह, संगठन मंत्री अजय लखन को बनाया गया। इस दौरान प्रदेश स्तर पर उग्र आंदोलन की रूप रेखा तैयार की गई। जिसमें मुख्य मांग कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स, 2022 में मेडिकल कॉलेज से संलग्न चिकित्सालयों के ठेका कर्मचारियों को शामिल करने की रही। प्रदेश कार्यकारिणी गठन के दौरान नवीन चिकित्सालय अध्यक्ष वेद गौतम, सतीश गौतम, जेके लोन चिकित्सालय के अध्यक्ष राजेंद्र कुमार (राजा भैया) समिति जिला महामंत्री शुभम गुप्ता और कोषाध्यक्ष मनजीत सिंह समिति सदस्य अर्जुन चौहान सुरेंद्र बैरवा उपस्थित रहे।
















