महाराव भीम सिंह चिकित्सालय कोटा ठेका निविदा कर्मचारी करेंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल

whatsapp image 2023 09 01 at 10.33.56

कोटा। निविदा संघर्ष समिति ने निविदा कर्मियों के अनिश्चितकालीन हड़ताल का आह्वान किया है। यह निर्णय गत रात हुई बैठक में किया गया।
निविदा कर्मी संघर्ष समिति के अध्यक्ष देवाशीष सेन ने बताया कि पूर्व में 10 अगस्त 2023 को शहीद स्मारक जयपुर में राजस्थान के सभी जिलों से चिकित्सालय के निविदा कर्मियों ने इकट्ठा होकर मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को निविदा कर्मियों को ठेका प्रथा हटाकर त्स्ैक्ब् मे करने हेतु ज्ञापन दिया था इस पर कोई कार्रवाई न होते देखकर 22 अगस्त 2023 को कोटा कलेक्टर को मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार को भिजवाने हेतु दोबारा ज्ञापन दिया था। जिस पर अभी भी कोई कार्रवाई नहीं हुई है। यदि 1 सितंबर 2023 तक हमारी मांगे पूरी नहीं की गई तो 11 सितंबर 2023 से पूरे राजस्थान के सभी सरकारी विभागों में लगे ठेका निविदा कर्मियों द्वारा अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी। जिसके दौरान सभी विभागों में पूर्णतः कार्य बंद रहेगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी इसलिए मुख्यमंत्री से अनुरोध है कि जल्द से जल्द हमारी मांगी पुरी की जाए और हमारी ठेका निविदा कर्मचारियों की इस आवाज को हल्के में ना लिया जाए अन्यथा आम आदमी को होने वाली परेशानियों की जिम्मेदार खुद राजस्थान सरकार की होगी।

देवाशीष सेन ने बताया कि इस विषय में सभी विभागों व सभी जिलों में सभी निविदा कर्मी कलेक्ट्रेट पर धरना प्रदर्शन भी करेंगे। इस बैठक में बनवारी दंगोरिया, दीपक मिश्रा , भरत व्यास, भारत कनोजिया, ज्ंतं प्रकाश मेघवाल, अनिल नरवाला,भोजराज,सुनील यादव,इंद्र बेरवा,मेसी भाई,विशाल वर्मा,जॉनी भाई,कपिल कालोसिया,बलराम,वसीम खान,कसिफ अंसारी ,शुभम हरित आदि मौजूद रहे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments