कोटा। कोटा के मल्टीपर्पज़ स्कूल में स्टैंडर्ड क्लब के सदस्यों के लिए ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड द्वारा सोमवार को मानक लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें यथार्थ सोनी और दर्शना चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर आईएस रिसोर्स पर्सन राकेश नागर ने आईएसआई मार्क युक्त उत्पादों की गुणवत्ता पर प्रकाश डालते हुए बताया कि कुछ उत्पादों जैसे प्रेशर कुकर, हेलमेट, आदि के लिए यह प्रमाणीकरण अनिवार्य है।
प्रधानाचार्य राहुल शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर उषा पंवार, एपीसी कोटा, श्री जगदीश सोनी, कार्यक्रम अधिकारी, एडीपीसी कार्यालय, मेंटर टीचर शिल्पा शर्मा, सोनिका कुमारी और इंदु शर्मा उपस्थित रहे।

















