
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय कोटा में मकर संक्रांति पर्व स्टाफ क्लब की ओर से संकाय सदस्यों के बीच उत्साह पूर्वक मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्य डॉ सीमा सोरल ने कहा कि मकर संक्रांति का पर्व प्राणि मात्र में उत्साह और उल्लास की भावना भरता है। आज के दिन सूर्य मकर राशि में आता है और इसका हमारी संस्कृति में विशेष महत्व है। आज से दिन बड़ा होने लगता है और सूर्य की रश्मियों से सभी अपने भीतर विशेष उर्जा महसूस करने लगते हैं। इस अवसर पर डॉ विवेक मिश्र ने कहा कि मकरसंक्रांति के साथ हम सब अपने भीतर विशेष उर्जा महसूस करने लगते हैं। सूर्य के उत्तरायण होने से जहां सारे नये कार्य शुरू हो जाते हैं वहीं सभी लोग अपने साथ सूर्य की रश्मियों को लेकर नये सिरे से रचनात्मक हो जाते हैं। आज के दिन खेल की भावना से सभी खेलते हुए उल्लास और उर्जा महसूस करते हैं और एक दूसरे को तिल, गजक और तिल पट्टी की मिठास से उल्लास और खुशियां बांटने का काम करते हैं। डॉ विवेक शंकर ने कहा कि भारत विविधताओं को लिए हुए संस्कृति का उत्सव मनाया रहता है आज के दिन सभी दान पुण्य करते हुए उत्साह के साथ खेलकूद करते हुए पतंग आदि उड़ाते हुए जीवंत रूप में त्योहार मनाते हैं। स्टाफ क्लब की सचिव डॉ अनिता वर्मा ने संचालन करते हुए कहा कि स्टाफ क्लब निरंतर अपने पर्व और त्यौहार को मनाते हुए पूरे महाविद्यालय परिवार की खुशी में शामिल रहता है और इस तरह हम सब परिवार भावना के साथ कार्य करते रहते हैं। इस अवसर पर डॉ रविदत्त शर्मा, डॉ. एच एन कोली, डॉ एल.सी.अग्लवाल, डॉ हरकेश बैरव , डॉ अनिल पारीक, डॉ आदित्य कुमार गुप्त, वंदना शर्मा , डॉ सीमा चौहा , डॉ उषा व्यास, डॉ गूंजिका दुबे, डॉ विनीता राय, डॉ नीलम गोयनका, डॉ अजय विक्रम सिंह, डॉ राजेश बैरवा, डॉ के जी महाव, डॉ विधि शर्मा , डॉ समय सिंह मीना डॉ बसंती लाल बामनिया व सभी संकाय मंत्रालयिक कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी की उपस्थिति में मकरसंक्रांति पर्व को उत्साह पूर्वक मनाया गया।