
कोटा। राजकीय कला महाविद्यालय, कोटा में महाविद्यालय की तम्बाकू मुक्त परिसर निर्माण समिति के तत्वावधान में ‘तम्बाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणाम’ विषय पर एक व्याख्यान माला का आयोजन किया गया, जिसमें महाविद्यालय के अनेक छात्र-छात्राओं के भाग लिया। इस अवसर पर महाविद्यालय की वरिष्ठ संकाय सदस्य डॉ दीपा चतुर्वेदी ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि तम्बाकू से बने उत्पाद गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि नशीले पदार्थों के सेवन करने
से कैंसर , टी बी जैसी घातक बिमारियां हो सकती हैं। मुख्य वक्ता प्रोफेसर लड्डू लाल मीना जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि विद्यार्थियों को आज यह संकल्प लेना चाहिए कि तम्बाकू, सिगरेट, गुटखा आदि का न सेवन करेंगे और न अपने परिचितों को करने देंगे। इनके सेवन से मनुष्य अनेक गम्भीर बीमारियों से ग्रसित हो जाता है। समिति प्रभारी प्रो० आदित्य कुमार गुप्ता ने बताया कि तम्बाकू गुटखा आदि का सेवन बहुत खतरनाक है। मनुष्य शारीरिक और आर्थिक दोनों दृष्टियों से बरबाद हो जाता है। उसका स्वास्थ्य नष्ट हो जाता है। इस अवसर पर एक प्रतियोगिता भी आयोजित की गयी ,जिसमें अनेक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान कुणाल शर्मा बी ए तृतीय वर्ष, एवं द्वितीय स्थान समीक्षा को प्राप्त हुआ तथा तृतीय स्थान अजय माली बी ए प्रथम वर्ष को मिला। इस अवसर पर प्रो विवेक शंकर डॉ रसीला, डॉ विनीता राय,डॉ जय श्री राठौड़, आदि संकाय सदस्यों की गरिमा मयी उपस्थिति रही। अंत में कार्यक्रम प्रभारी डॉ अनीता टॉक ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया और विद्यार्थियों को तम्बाकू उत्पाद सेवन से उत्पन्न होने वाली हानियाँ बताते हुए इन्हें न सेवन करने की अपील की।