गौ आधारित खेती पर प्रशिक्षण शिविर 16 को, गोपाल सुतारिया कोटा आऐंगे

स्वावलंबी खेती- स्वावलंबी गौशाला

– खेमराज यादव-

(गायत्री गौशाला)

कोटा। गौ आधारित स्वावलंबी गौशाला व जैविक खेती पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर आगामी 16 अक्टूबर को कोटा में आयोजित किया जाएगा। आयोजन समिति के आनंद राठी, जीडी पटेल व खेमराज यादव तथा संजीव झा ने संयुक्त पत्रकार वार्ता में बताया कि शिविर 16 अक्टूबर को प्रातः10 बजे से सायं 5 बजे तक रहेगा गायत्री शक्तिीपीठ विज्ञान नगर में रहेगा। जिसमें हाड़ौती की गौशालाओं एवं जैविक खेती में रूचि रखने वाले चयनित 200 प्रमुख किसान प्रतिनिधि भाग लेंगे। शिविर में मुख्य रूप से अहमदाबाद के पास प्रसिद्ध बंसी गिर गौशाला के संचालक गोपाल भाई सुतारिया मुख्य अतिथि के रूप् में शामिल होंगे। सुतारिया अपना डायमंड का व्यवसाय छोड़ कर गौ आधारित खेती के प्रति लोगों को जागृत कर रहे है। अत्यंत सरल पद्धति,भरपूर उत्पादन, कम खर्च और गौ सुरक्षा का सुनिश्चित करते हुए मानव, मिट्टी जल एवं पर्यावरण की रक्षा ही इस आयोजन का घ्येय है। शिविर में गौकृपा अमृतम की जानकारी एवं व्यवहारिक प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस तरल पदार्थ से खेती में जीवाणुओं की बढ़ौतरी के साथ ही भूमि को हर प्रकार के तत्व मिल जाते है।
इस अवसर पर जाखोड़ा में अग्रवाल जैविक खेती फार्म के प्रबंध वैज्ञानिक पवन टाक ने बताया कि गौ आधरित खेती भारतीय अर्थव्यवस्था को सुदृढत्र करने में सक्षम है। इस प्रकार की खेती की ओर किसानों का रूझान बढ़ रहा है। जैविक खेती मूल रूप् से जीवाणुओं की रक्षा करने व उनकी उपयोगिता को कायम रखते हुए कृषि भूमि की उर्वरता को जहरीले से रसायनों से बचाने का अभियान है। इस पर निरंतर शोध और प्रयोग हो रहे है। जिनके परिणाम सकारात्मक है। गायत्री परिवार के जीडी पटेल व खेमराज यादव ने बताया कि शिविर में संभाग के प्रमुख गौशाला से संबंधित लोगों को बंधा स्थित गायत्री परिवार की गौशाला का अवलोकन कराया जाएगा तथा निः शुल्क गौ कृपा अमृतम का वितरण किया जाएगा।
स्थानः गायत्री परिवार शक्तिीपीठ,विज्ञान नगर माहेश्वरी भवन के पीछे- झालावाड़ रोड़- कोटा

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments