हाड़ौती क्षेत्र में बेमौसम बारिश से फसलें हुई बर्बाद

बर्बाद किसानों ने सरकार से मुआवजे की लगाई गुहार

kisan khet
बारिश की वजह से खेतों में पानी में डूबी फसल। फोटो दुष्यंत सिंह गहलोत

-दुष्यंत सिंह गहलोत-

dushayant singh gehlot
दुष्यंत सिंह गहलोत

कोटा। हाडोती क्षेत्र में बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी सोयाबीन, उड़द, मूंग व धान की फसल पूरी तरह बर्बाद हो गई है। पीड़ित किसानों ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से मुआवजे की मांग की है।
हाडोती क्षेत्र में शुक्रवार से ही बेमौसम बारिश से खेतों में खड़ी फसल पूरी तरह से नष्ट हो चुकी है। पीड़ित किसानों ने बताया कि इस समय सोयाबीन, उड़द, व मूंग की फसल की कटाई चल रही है। वहीं धान अभी खेत में खड़ा हुआ है।

बारिश से यह फसलें पूरी तरह बर्बाद हो चुकी है। कोटा जिले के इटावा क्षेत्र में हुई तबाही के बाद पीड़ित किसान ललित तिवारी लुहावद व देवकरण पटेल देव खेड़ली ने बताया कि उनकी सोयाबीन की फसल कट चुकी थी। इस समय पूरी तरह से पानी में डूबी हुई है। इसी तरह हजारों किसानों की फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। इसके अलावा बूंदी झालावाड़ वह बारां जिले में भी भारी बारिश से फसलों को नुकसान हुआ है। खेतों में खड़ा धान तेज बारिश व हवा से जमीन पर गिर चुका है। इस समय धान में बालियां आई हुई हैं जो तेज बारिश से नष्ट हो चुकी हैं।

सरपंच संघ राजस्थान के मुख्य प्रवक्ता रफीक पठान और सरपंच संजीदा पठान ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर खेती को हुए नुकसान का सर्वे करवाकर किसानों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments