सावन में नेचर और हेरिटेज वॉक का आयोजन

-बाडोली मंदिर समेत हेरिटेज स्थलों की दी जानकारी

-एएच जैदी-

ए एच जैदी

(नेचर प्रमोटर)
बंजारे नामक संस्था के सदस्यों के लिए नेचर और हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया। संस्था की ओर से नेचर एवं हेरिटेज स्थलों के भ्रमण के लगभग 20 आयोजन किए जा चुके हैं। इस बार कोटा से बाडोली मंदिर तक का नेचर एवं हेरिटेज वॉक का आयोजन था। इसमें एक साल से लेकर 70 साल तक के पर्यटकों ने हिस्सा लिया। संस्था की ओर से भ्रमण स्थल की आधिकारिक जानकारी उपलब्ध कराई जाती है। इसके लिए विषय विशेषज्ञ भी इस नेचर वॉक में शामिल होते हैं।

jharna
फोटो एएच जैदी

इस मौके पर नेचर प्रमोटर ए एच ज़ैदी, ओम प्रकाश, कुक्की भाटी एवं ललित शर्मा ने अपने अपने क्षेत्र की जानकारी दी। सावन माह में इस बार नेचर व हेरिटेज पर फोकस रहा। बंजारा दल में शामिल पर्यटकों ने बाड़ोली मन्दिर मे एक घण्टे से अधिक रुक कर वहां का इतिहास जाना और वहां का मूर्ति शिल्प देखने के अलावा भजन भी गाये। उन्होंने मंदिर परिसर में सफाई करने का प्रस्ताव भी रखा लेकिन किसी तरह का प्लास्टिक और पॉलिथिन देखने को नहीं मिला।

whatsapp image 2023 07 17 at 10.19.21 (1)
फोटो एएच जैदी

सदस्यों ने बीजा रोपण भी किया। उन्होंने नीम, पीपल, जामुन व सीताफल के बीज बोए जो अपने साथ लेकर गए थे। इस दौरान उन्हें अमरनिवास, कोटिया भील डाइवर्जन चेनल, गेपरनाथ, बोराबास, नाहर सिंह माता कोलीपुरा, जावरा, बाड़ोली,
राणाप्रताप सागर, सेटल डेम, क्रोकोडाइल पॉइंट ओर पाराझड आदि स्थानों के बारे में जानकारी दी। संस्था के कन्वीनर अरुण ग्वालानी व नीरज ग्वालानी ने सफल आयोजन पर आभार प्रकट किया

badoli 1
फोटो एएच जैदी
Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments