कोटा ब्रेकिंगः जिला परिषद की बैठक में हंगामा

-अमित पारीक-

amit pareek
अमित पारीक

कोटा। जिला परिषद कोटा की शुक्रवार को बैठक में जमकर हंगामा हुआ। जिला परिषद के कुछ सदस्यों ने बैठक का बहिष्कार कियाऔर बाहर आकर की नारेबाजी की। इससे बैठक में खलल पडा और अफरा तफरी का माहौल बन गया।

बहिष्कार करने वाले सदस्यों का कहना था कि सभी के साथ समानता का व्यवहार नहीं किया जा रहा। बहिष्कार करने वाले सदस्य से कांग्रेस से संबंधित बताए जाते हैं। उनका कहना था कि बजट सभी को बराबरी से नहीं दिया जा रहा। किसी को ज्यादा तो किसी को कम दिया जा रहा है।

सदस्यों ने कहा कि किसी को तीन लाख तो किसी को चालीस लाख रुपए का बजट दिया है। यह असमानता है। जिला प्रमुख तानाशाही कर रहे हैं। हम उनकी तानाशाही और भेदभाव को नहीं सहन करेंगे।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments