
कोटा। विहिप के प्रचार प्रमुख रामबाबू मालव ने बताया कि विश्व हिंदू परिषद कोटा महानगर की संस्कार शालाओं की आचार्यों ने विहिप स्थापना दिवस का कार्यक्रम कार्यालय मानव विकास भवन पर मनाया गया।
कार्यक्रम में प्रांत सेवा प्रमुख देवीलाल गोचर ने संस्कार शालाओं की आचार्यों को सम्बोधित करते हुए कहा की विश्व हिंदू परिषद की स्थापना जन्माष्टमी पर हुई थी। सन 2024 में 60 वर्ष पूरे होने जा रहे है। सम्पूर्ण देश षष्ठी पूर्तिवर्ष मानने जा रहा है। सभी संस्कार शालाओं में स्थापना दिवस के कार्यक्रम करने है। इसी निमित आज संस्कार शालाओं की आचार्यों द्वारा 59वा स्थापना दिवस मनाया गया।
बैठक में महानगर मंत्री मोहन मालव ,सेवा प्रमुख योगेश बत्रा,सह सेवा प्रमुख ओम बेरवा सहित संस्कार शालाओं की आचार्य बहने उपस्थित रही।