
– पुलिस अधिकारियों ने एलन सीपीओ को दिया गाइडेंस
– 150 से अधिक सीपीओ, विजिलेंस इंचार्ज हुए शामिल
कोटा. शहर में पुलिस के सहयोगी के रूप में कोचिंग संस्थाओं की ओर से कार्यरत कम्यूनिटी पुलिस ऑफिसर्स (सीपीओ) विद्यार्थियों की मदद कर अपनी भूमिका को सार्थक कर रहे हैं। एलन के सीपीओ तथा विजिलेंस टीम विद्यार्थियों के सहयोग के लिए 24 घंटे कार्यरत रहती है।
इस टीम का शहर पुलिस के अधिकारियों ने शनिवार को मार्गदर्शन किया। यहां 150 से अधिक सीपीओ व विजिलेंस टीम इंचार्ज मौजूद रहे। शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी के साथ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़, पुलिस उप अधीक्षक शंकरलाल लैंडमार्क सिटी स्थित एलन सम्यक कैम्पस के सद्गुण सभागार में पहुंचे और सीपीओ की कार्यप्रणाली, कर्तव्य, अधिकार और सेवाओं के बारे में जाना। एलन कॉर्डिनेटर रघुवीर सिंह सोलंकी ने इन सेवाओं के बारे में विस्तार से बताया। ऑल स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत ने सीपीओ की ड्यूटी को लेकर पुलिस अधीक्षक के सवालों के जवाब दिए।
इस अवसर पर शहर पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने कहा कि प्रबंधन का सामान्य सिद्धांत है कि अथॉरिटी और रेस्पोंसब्लिटी में बैलेंस होना चाहिए। जितनी आपकी अथॉरिटी बढ़ेगी उतनी ही आपकी रेस्पोंस्ब्लिटी बढ़ेगी। आप पुलिस की वर्दी में विद्यार्थियों के सामने होते हैं, तो आपकी रेस्पोंस्ब्लिटी बढ़ जाती है। आप कोई ऐसा कृत्य नहीं कर सकते जो पुलिस से अपेक्षित नहीं होता। आप यहां विद्यार्थियों को सुविधाएं देने के लिए कार्यरत हैं। ज्यादा से ज्यादा बेहतर सेवाएं देते हुए सुरक्षित और विश्वास का वातावरण देने की कोशिश करें। पुलिस का सहयोगी बनें, मुस्तैदी से अपना कर्तव्य निभाएंगे तो हमें खुशी होगी। शिकायतों से दूर होकर समाधान की सोचें। कंट्रोल रखने की कोशिश करें।
अतिरिक्त शहर पुलिस अधीक्षक भगवत सिंह हिंगड़ ने कहा कि शहर में कोचिंग विद्यार्थियों को सुरक्षित वातावरण देने के लिए पुलिस के सहयोगी के रूप में मेरे सुझावप र ही 2006 में यह सेवा शुरू की गई। इसके अच्छे परिणाम देखने को मिले। सीपीओ अपना काम पूरी ईमानदारी और सजगता से करें। गलतियां सभी से हो सकती है लेकिन गलतियों को दोहराया नहीं जाना चाहिए। कोशिश करें विद्यार्थियों में आपके प्रति विश्वास हो।
कार्यक्रम में ऑल स्टूडेंट्स वेलफेयर सोसायटी के अध्यक्ष मुकेश सारस्वत, पूर्व अध्यक्ष वी के नागर, कोषाध्यक्ष संजय अग्रवाल, एलन के कैम्पस प्रिंसिपल माणक मेहता, जी एस खनूजा, वीरेन्द्र गुप्ता व ने पुलिस अधिकारियों का स्वागत किया। अंत में मुकेश सारस्वत ने धन्यवाद ज्ञापित किया।