
-सावन कुमार टांक-
कोटा। राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद् के तत्वाधान में 5 दिवसीय संभाग स्तरीय मेले का आयोजन का शुभारंभ आहलुवालिया मॉल में कोटा जिला परिषद की मुख्य कार्यकारी अधिकारी ममता तिवाडी द्वारा किया गया।
जहा पर राजीविका जिला परियोजना प्रबंधक नेहा चतुर्वेदी, राजीविका कर्मचारी व कोटा बूंदी, बारा, झालावाड, राजसमन्द से समूह की महिलाये भी उपस्तिथ थी जिला परियोजना प्रबंधक नेहा चतुर्वेदी ने बताया की समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित उत्पादों की 34 स्टॉल लगायी गयी हैं जिसमे कोटा डोरिया की साडीया, जुट के बैग, साबुन, पेंटिंग, आचार, शर्बत, शहद, नमकीन, ज्वेलरी, मूंग का हलवा आदि प्रदर्शनी के केंद्र रहे। इस तरह आयोजित मेले के रूप में ग्रामीण क्षेत्र की महिलाओ की आर्थिक व सामाजिक स्थिति को सुदृढ़ करने हेतु एक मंच प्रदान किया जाता है।
आमजन की पहुंच से दूर
==================
आहलुवालिया मॉल में इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। जहां आमजन की पहुँच समान्य नहीं है। यहां मनोरंजन के शौकिन युवा वर्ग और अन्य लोग पहुँचते हैं। साथ ही यहां के लिए सुगम यातायात की सुविधा भी नहीं है।