आशा सहयोगनियों ने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। राजस्थान आशा सहयोगिनी चिकित्सा सेवा कर्मचारी संघ शाखा कोटा ने सोमवार को अपनी समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार को ज्ञापन दिया। इस दौरान संगठन की जिला अध्यक्ष हेमलता कलवार ने बताया कि आशा हेड चयन प्रक्रिया में उम्र सीमा हटाकर अनुभव के आधार पर ही चयन किया जाए। आशा हेड के लिए बहुत ही कम उम्र सीमा दे रखी है इसके चलते कम उम्र की अनुभव शील आशा नहीं है जिससे अनुभव शील आशाओ की उपेक्षा हो रही है। आशा हेड के चयन प्रक्रिया में अनुभव के आधार पर प्राथमिकता दी जाए तथा जिन आशाओ से ऑन लाइन डाटा फीड करवाया जा रहा है जिसके लिए सरकार द्वारा मोबाइल व रिचार्ज का भुगतान दिया जाए जिससे आशा वर्कर और भी अच्छा काम कर सके तथा सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजना का वह आदान प्रदान कर सके। इस मौके पर संगठन के सम्भागीय प्रभारी भगवती जोशी लाडपुरा ब्लॉक अध्यक्ष मिथलेश मीणा हेमलता बागडी सांगोद ब्लॉक से पार्वती बैरवा, संजू मालव ,विमला बाई ,भगवती मालव ,संजू नागर समेत जिले की कई आशा सहयोगिनीया मौजूद रही।

आंगनबाड़ी कार्मिको ने सौपा ज्ञापन

aanganbadi
ज्ञापन देती कार्यकर्ता

अखिल राजस्थान महिला एव बाल विकास संयुक्त कर्मचारी संघ शाखा कोटा ने सोमवार को आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने अपनी समस्याओ को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम अतिरिक्त जिला कलेक्टर राजकुमार को ज्ञापन सौपा। इस दौरान संगठन की जिला अध्यक्ष भारती चौधरी व संगठन के सम्भागीय संगठन प्रभारी भगवती जोशी ने बताया कि कोटा शहर समेत सांगोद ,सुल्तानपुर खैराबाद व लाडपुरा परियोजनाओं में गत कई माह से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओ को मानदेय का भुगतान नहीं हो रहा। वही आंगनबाड़ी केन्द्रो पर जो पोषाहार बनाया जा रहा है उसकी राशि 45 पैसे प्रति लाभार्थी बहुत ही कम है जिसे बढ़ाई जाए वही आंगनबाड़ी केंद्रों पर की जा रही मासिक सामुदायिक कार्यक्रम ,भवन किराया व मोबाइल रिचार्ज का बकाया भुगतान करवाने के लिए कोटा आकर जिला कलेक्टर को समस्याओ से अवगत करवाया। इस दौरान ओमा मीणा ,सरस्वती सैनी ,सुमन शर्मा ,मनोहर,अनिता सीमा केवट समेत कई पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रही

 

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments