
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। कोचिंग सिटी में कोटा बैराज से लेकर नयापुरा इलाके में चंबल नदी के तट पर विश्व स्तरीय हैरीटेज चंबल रिवर फ्रंट के काम को अब अंतिम रूप दिया जा रहा है। अभी यह चंबल रिवर फ्रंट का पहला चरण का काम है जिसे पूरा किया जा रहा है और भविष्य में इसके दूसरे चरण में भी इस चंबल रिवर फ्रंट के कार्य को विस्तारित करने की योजना प्रस्तावित है।

इस हैरीटेज चंबल रिवर फ्रंट की भव्यता देखते ही बन रही है। इस रिवर फ्रंट के प्रति लोगों के आकर्षण का यह हाल है कि सुबह माॅर्निंग वाॅकर भी यहां आने लगे हैं। वे यह देखने का प्रयास करते हैं कि अब कितना काम हो चुका और कितना बाकी है। रिवर फ्रंट पर बनाए जा रहे विशालकाय मान्यूमेंट्स लोगों के आकर्षण का केन्द्र हैं और उनमें यही चर्चा होती दिखती है कि इन्हें कैसे बनाया और कैसे यहां स्थापित किया गया है।

दुनिया का अपनी तरह का यह पहला हेरिटेज रिवर फ्रंट राजस्थान के साथ देश के पर्यटन क्षैत्र में भी ऊंची उडान भरेगा। यहां विकसित किए जा रहे सभी कार्य पर्यटको के आकर्षण का केन्द् बिन्दु होंगे क्योंकि ये अपने आप में विश्व पर्यटन के क्षेत्र में किसी करिश्मे से कम नहीं है। पर्यटक जब यहां पहुंच कर इस रिवर फ्रंट का अवलोकन करेंगे तो उनकी कोटा की यात्रा अविस्मरणीय बन जायेगी क्योंकि यहां हर वर्ग के लिए रिवर फ्रंट पर विश्व स्तरीय आकर्षण मौजूद है।


















