
-अखिलेश कुमार-

(फोटो जर्नलिस्ट)
कोटा। कोचिंग सिटी कोटा में सर्दी से मामूली राहत जरूर मिली है लेकिन सुबह कोहरे का कहर जारी है। सुबह सूर्य के दर्शन देर से होते हैं।

ऐसा महसूस होता है कि सूर्य भी कोहरे के छंटने का इंतजार करता हो ताकि उसकी रश्मियां पृथ्वी पर पहंुच सकें। ऐसी ही कोहरे भरी सुबह की फोटो जर्नलिस्ट अखिलेश कुमार ने आकर्षक फोटो उपलब्ध कराई हैं।

Advertisement