एकिकृत निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति एमबीएस चिकित्सालय ने मुख्यमंत्री के नाम दिया ज्ञापन

whatsapp image 2023 08 22 at 16.00.57

कोटा। एकिकृत निविदा कर्मचारी संघर्ष समिति एमबीएस चिकित्सालय कोटा के अध्यक्ष-देवाशीष सेन ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत राजस्थान सरकार जयपुर को जिला कलेक्टर कोटा के माध्यम से ज्ञापन दिया है। संयोजक-भरत व्यास ने बताया कि मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बजट घोषणा पत्र बिंदू संख्या (159) 2023 -24 में ठेका प्रथा समाप्त करने की जो घोषणा की थी उसे अभी तक लागू नहीं करवाया गया। इसलिए कर्मचारियों में अत्यधिक रोष व्याप्त है। कर्मचारियों को REXCO की तर्ज पर RLSDC के माध्यम से 1 सितंबर 2023 तक सरकार द्वारा गठन करके कर्मचारियों को नियुक्तियां नहीं दी जाती हैं तो ठेका कर्मचारियों द्वारा राजस्थान के समस्त ठेका निविदा कर्मचारी 11 सितंबर 2023 से सामूहिक अवकाश पर रहेंगे उसकी संपूर्ण जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में मौजूद रहे ,सचिव- भारत कनोजिया ,ओम प्रकाश मेघवाल, भरत व्यास,राहुल माचल ,जॉनी वर्मा,अनिल,बनवारी डंगोरिया ,साहिस्ता अंसारी,मोनिका सुमन,सुरेंद्र जासुंदा आदि।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments