
कोटा। कोटा दक्षिण उप महापौर पवन मीणा के निर्देश पर वार्ड 8 मोरिया नगर में सफाई करवाई गई। असंगठित कामगार एवं कर्मचारी कांग्रेस के राजस्थान चेयरमैन दुष्यन्त सिंह गहलोत ने एक दिन पहले उप महापौर पवन मीणा के पिए को साफ सफाई और नाले एवं सड़को के निर्माण के लिए ज्ञापन दिया था। दुष्यन्त सिंह गहलोत ने वार्ड वासियो के साथ अपने वार्ड को साफ सुथरा बनाने के लिए नगर निगम सफाई कर्मियों के साथ एक दिन का विशेष सफाई अभियान चलाया। इसमें वार्ड में नालियों की सफाई एवं सड़को के किनारे झाड़ियों को जेसीबी की मदद से कटवाई। वही सड़क पर बड़े गड्डो में मिट्टी को जेसीबी मशीन की मदद से भरवाया। उन्होंने वार्ड 8 में घरों से निकलने वाला गंदे पानी की निकासी के लिए नालियों का निर्माण जल्द डामर रोड का निर्माण कराने को लेकर भी उप महापौर को अवगत करवाया है। स्थानीय निवासी मनीष शर्मा ने कहा नगर निगम की टीम द्वरा वार्ड में कुछ जगह सफाई का कार्य किया जा चुका है। आगे भी सफाई का कार्य करने को लेकर निगम को कहा जाएगा। उन्होंने बताया कि सफाई कार्य में वार्ड के स्थानीय लोगों का सहयोग करने के लिए आगे आना चाइये, ताकि वार्ड में स्वच्छता बनी रह सके। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन योजना वार्ड में चालू है वार्ड में सफाई व्यवस्था पहले से कहीं बेहतर होनी चाहिए। वार्ड में सफाई करवाने में मनीष शर्मा,बिटू, कैलाश सिंह राठोड़,सुनील प्रजाप्रति,सत्यनारायण आदि उपस्ति रहे।