
श्री रामोत्सव (नव संवत्सर), धर्म रक्षा निधि संग्रह एवम बजरंगदल के त्रिशूल दीक्षा के आगामी कार्यक्रमों की तैयारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद् की बैठक संपन्न हुई
—रामबाबू मालव—
(प्रचार प्रमुख, विश्व हिंदू परिषद)
कोटा। रामोत्सव, धर्म रक्षा निधि संग्रह एवं बजरंगदल की त्रिशूल दीक्षा की तैयारी को लेकर विश्व हिंदू परिषद् बजरंगदल कोटा महानगर की बैठक विश्व हिंदू परिषद कार्यालय मानव विकास भवन में महानगर अध्यक्ष श्रीनाथ मित्तल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
बैठक में मुख्य वक्ता चित्तौड़ प्रांत के विशेष संपर्क प्रमुख युधिष्ठिर सिंह हाड़ा ने कहा कि अयोध्या में चल रहे राममंदिर निर्माण की खुशी को विश्व हिन्दू परिषद इस बार सर्वाधिक उत्साह से मनाने जा रहा है। इसी क्रम में प्रत्येक प्रखंड में भव्य शोभायात्रा, दुपट्टा धारण, भगवा, प्रभात फेरी, मंदिरों में सत्संग आदि कार्यक्रमों का आयोजन कर रामोत्सव कार्यक्रम मनाया जायेगा।
महानगर मंत्री मोहन मालव ने बैठक में कहा कि धर्म रक्षा निधि संग्रह के कार्यक्रम 15 मार्च से 15 अप्रैल तक रहेंगे। बजरंगदल द्वारा कोटा महानगर में 5100 कार्यकर्ताओं के त्रिशूल दीक्षा का भव्य एवं वृहद आयोजन किया जाएगा।
इस दौरान शिवाजी प्रखंड में यतिन नारंग को सुरक्षा प्रमुख,गोपेश रावत को उपाध्यक्ष,अरुण कुमार को सह सेवा प्रमुख, अम्बेडकर प्रखंड में नरेश तलाइचा को उपाध्यक्ष, रतन गुर्जर को सह सुरक्षा प्रमुख,संत रामदास महाराज को सत्संग प्रमुख,निवेदन को सहमंत्री,गणेश प्रखंड में दीनदयाल शर्मा को उपाध्यक्ष,निखिल वर्धन को सह सुरक्षा प्रमुख, चाणक्य प्रखंड में हनुमान स्वामी को सत्संग प्रमुख के नए दायित्वों की घोषणा की।
बैठक में प्रांत संपर्क टोली के सदस्य रामचरण लोधा, सम्पूर्ण महानगर, प्रखंड कार्यकारिणी , मातृशक्ति,दुर्गावाहिनी सहित सभी दायित्ववान कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।