कोटा महोत्सव को जन-जन का उत्सव बनाने की तैयारी,3 फरवरी से आगाज

bunkar
कोटा महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए जिला कलक्टर ओपी बुनकर।

-दादा-पोते की दौड़ का होगा अपना अलग ही आकर्षण

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा । राजस्थान के हाडोती का प्रमुख पर्यटन एवं सांस्कृतिक पर्व कोटा महोत्सव तीन से पांच फरवरी तक विविधरंगी आयोजनों के साथ मनाया जाएगा और इस समूचे आयोजन को ऐसा स्वरूप बनाने की पूरी तैयारी है कि यह जन-जन के उत्सव के रूप में अपना अलग से
स्थान बना सकें। इसका भव्य उद्घाटन तीन फरवरी को प्रातः 10 बजे महाराव उम्मेदसिंह स्टेडियम में होगा।
जिला कलक्टर ओपी बुनकर ने पत्रकारों को बताया कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए इस बार कोटा महोत्सव वृहद् स्तर पर मनाया जा रहा है। इसमें अधिकाधिक जन भागीदारी सुनिश्चित की जाए। वे अधिकारियों को इस महोत्सव के अन्तर्गत होने वाली विभिन्न गतिविधियों की समीक्षा करने के साथ ही यह निर्देश दे चुके है कि सभी कार्यक्रम स्तरीय एवं सुव्यवस्थित हों। संबंधित नोडल अधिकारियों को भी कहा गया है कि आपसी समन्वय से कार्यक्रमों का बेहतर प्रस्तुतिकरण किया जाए।
कोटा महोत्सव के प्रथम दिन उम्मेद सिंह स्टेडियम में लोक कलाकारों की प्रस्तुतियों के साथ महोत्सव का भव्य उद्घाटन होगा। इसी दिन विभिन्न प्रतियोगिताएं भी होंगी। उन्होंने बताया कि एडवेंचर गतिविधियां भी होंगी जिनमें हॉट एयर बलून, पैरा सेलिंग का लुत्फ उठा सकेंगे। वाटर स्पोर्ट्स, बर्ड वाचिंग, फैशन शो, फ्लावर शो, डॉग शो, फूड फेस्टिवल जैसी आकर्षक गतिविधियां भी होंगी।
जन-जन की भागीदारी के साथ पीढियों के बीच के उम्र के फ़ासले को पाटने के लिए इस कोटा महोत्सव में तीन फरवरी को दादा-पोता दौड़ प्रतियोगिता आयोजित होगी जो उस दिन महाराव उम्मेद सिंह स्टेडियम से शुरू होगी जिसमें दादा की उम्र 60 वर्ष तक एवं पोते की उम्र 12 वर्ष से कम होना आवश्यक है। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले नागरिक खेल संकुल में पंजीयन करा सकेंगे। इसी प्रकार रस्साकशी प्रतियोगिता होगी जिसमें एक टीम के खिलाड़ियों की संख्या 9 या 12 होगी। इसमें तीन अवसर दिए जाने हैं। जो टीम तीन में से दो बार रस्से पर मध्य में बंधे रिबन को तीन मीटर के एरिये से अपनी ओर खींच लेती है या विरोधी टीम के खिलाड़ी का पैर अथवा शरीर का कोई भी अंग सेंटर लाइन को छू लेता है तो दूसरी टीम को विजेता घोषित कर दिया जाता है।
अलावा इसी दिन राजस्थान की आन-बान और शान के प्रतीक माने जाने वाले साफे को बांधने की प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और इस प्रतियोगिता में साफे की लंबाई-गुणवत्ता समान होने को सुनिश्चित करने के लिए साफा प्रशासन की ओर से ही उपलब्ध करवाया जाएगा।
इस प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी कोटा नगर निगम के उपायुक्त गजेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 3 फरवरी को प्रातः 10 बजे प्रतिभागियों को उपस्थित होना होगा। उन्होंने बताया कि साफा प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक नागरिक अपना नाम, पता, आयु की सूचना वाट्सएप नम्बर 6375703586 पर दे सकेंगे, इसके आधार पर प्रतिभागियों का पंजीयन कराया जाएगा। इसी दिन मटका दौड़ व मूंछ प्रतियोगिता भी होंगी जबकि रंगोली, मेहंदी, माण्डना एवं पेंटिंग प्रतियोगिता आर्ट गैलेरी में दोपहर 12 बजे से होंगी।
कोटा महोत्सव में तीन दिवसीय पुष्प प्रदर्शनी का आयोजन 3 फरवरी को दोपहर 2 बजे से किशोर सागर तालाब पर किया जाएगा। सार्वजनिक निर्माण विभाग (सानिवि) के उद्यान निरीक्षक सत्यनारायण भारद्वाज ने बताया कि बागवानी, किचन गार्डनिंग, बोन्साई संवर्ग, कृषक संवर्ग में रूचि रखने वाले व्यक्ति अपनी प्रविष्टि दे सकते हैं। आवदेन फॉर्म कार्यालय अधीक्षक सानिवि उद्यान विभाग में निशुल्क उपलब्ध है। अधिक जानकारी के लिए मो. 9166654374 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments