कोटा में अवैध रूप से बेचने को लाये 124 रसोई गैस सिलेंडर बरामद

silender
प्रतीकात्मक फोटो

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान के कोटा में अवैध रूप से बेचने के लिए लाए गए रसोई गैस के 124 घरेलू सिलेंडर को रसद विभाग की टीम ने बरामद करने में सफलता हासिल की।
रसद विभाग ने रसोई गैस के व्यावसायिक कार्यों के लिए अवैध रूप से इस्तेमाल करने को रोकने के अभियान के तहत कोटा के रसद विभाग ने इस कार्यवाही को अंजाम दिया है। घरेलू गैस सिलेण्डर के व्यावसायिक उपयोग एवं अवैध गैस रिफलिंग की शिकायत की जांच पर रसद विभाग टीम ने कोटा में बालाजी मार्केट रंगबाड़ी रोड़ पर कुल 124 सिलेण्डर जब्त किए।
जिला रसद अधिकारी पुष्पा हरवानी ने बताया कि रसोई गैस के दुरूपयोग की शिकायतें मिलने के बाद प्रवर्तन अधिकारियों की टीम बालाजी मार्केट रंगबाडी रोड़ पहुंची जहां मौके पर एक लॉडिग वाहन 70 घरेलू गैस सिलेण्डर से भरा हुआ खड़ा पाया गया। एक व्यक्ति ने बताया कि यह गाड़ी रावतभाटा स्थित भारत गैस ऐजेन्सी की है जो कोटा में गैस सिलेण्डर का वितरण करती है। साथ ही वहां गैस रिफलिंग की मोटरें व गाड़ी में गैस भरने की मोटरें व पाइप भी मिले।
टीम ने अवैध रुप से घरेलू एवं व्यावसायिक गैस सिलेण्डरों का संगहण एवं अवैध रुप से रिफलिंग कर द्रवित पेट्रोलियम गैस प्रदाय का विनियमन एवं वितरण आदेश के तहत कार्यवाही कर उक्त दुकानदारों द्वारा आवश्यक वस्तु अधिनियम का उल्लंघन करने पर लॉडिंग वाहन व दुकानों में रखे हुए कुल 124 सिलेण्डर जब्त किये गये। अवैध गैस सिलेण्डर नजदीकी गैस ऐजेन्सी मे जमा कराये एंव लॉडिंग वाहन सम्बन्धित थाने को सम्भलाया।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments