
कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में पुलिस ने एक बदमाश को एक किलो सौ ग्राम मादक पदार्थ गांजे के साथ एक बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की
पुलिस अधीक्षक (शहर) केसर सिंह शेखावत ने आज बताया कि कुन्हाड़ी थाना पुलिस ने नान्ता नाका चुंगी के पास नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान मोटरसाइकिल से आए एक व्यक्ति ने पुलिस की नाकाबंदी को देखकर अपनी मोटरसाइकिल को वापस मोड़ लिया। इस पर शक होने पर पुलिस ने उसका पीछा किया और उसे रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक बैग में रखा एक किलो 100 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद हुआ। पुलिस उसे गिरफ़्तार कर मादक पदार्थ लाने के बारे में पूछताछ कर रही है।