
-रामबाबू मालव-
(प्रचार प्रमुख विहिप)
कोटा। विश्व हिंदू परिषद के देशव्यापी हितचिंतक अभियान के 14 वे दिन कोटा में इस अभियान के बारे मे वकीलों को जानकारी देते हुये उन्हें पुरे परिवार सहित हितचिंतक बनाया गया। हितचिंतक अभियान में विश्व हिंदू परिषद की युवा इकाई बजरंगदल ,दुर्गावाहिनी, मातृशक्ति सहित सहित विभिन्न आयामों के संपूर्ण कार्यकर्ता पूर्ण समर्पण की भावना से लगे हुए है। उनके द्वारा इस अभियान में आमजन व समाज के तमाम बुद्धिजीवी वर्ग और सभी तरह के ख्याति प्राप्त लोगों को जोड़ा जा रहा है। उक्त अभियान के माध्यम से कोटा शहर में 1,00,000 से अधिक हित चिंतक बनाये जाने का लक्ष्य लिया है उक्त अभियान 20 नवंबर तक चलेगा!
विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं द्वारा अभिभाषक परिषद कोटा के अध्यक्ष प्रमोद शर्मा व महासचिव गोपाल चौबे को परिवार सहित हित चिंतक बनाया साथ ही अभिभाषक परिषद कोटा के पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र माहेश्वरी, नवीन शर्मा मनोज गौतम, दीनानाथ गालव ,दीपक मित्तल, रघुनंदन गौत्तम, पूर्व महासचिव हेमेंद्र सिंह आसावत, योगेंद्र मिश्रा, पदम गौतम, हेमंत कृष्ण विजयवर्गीय, शैलेष जैन, सत्यवीर सिंह चौहान को परिवार सहित इस अभियान के माध्यम से हितचिंतक बनाया गया, इस अभियान में सैकड़ों वकीलों एवं उनके परिवार वालों को हित चिंतक बनाया गया। उन्हें बताया कि विहिप के प्रमुख उद्देश्य सेवा कार्यों द्वारा अधिकाधिक संख्या में समाज के कमजोर वर्ग को जोड़ना, तथा मुख्य रूप से हिंदू समाज मे सामाजिक समरसता के साथ साथ नई पीढ़ी में सनातन संस्कारों का संचार करना, गौवंशों की रक्षा, नारी सशक्तीकरण, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण व मठ-मंदिरों की सुव्यवस्था करना है!इस अभियान को महानगर के हिंदू समाज का व्यापक समर्थन मिल रहा है और लगभग 45,000 हितचिंतक बनाये जा चुके है।