
-कृष्ण बलदेव हाडा-
कोटा। राजस्थान में कोटा के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में एक सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत हो गई जो आपस में रिश्ते में चचेरे भाई थे। पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल मध्यरात्रि के आसपास दो चचेरे भाई अंकित (18) और धीरज (17) जब दुपहिया वाहन से गिरधरपुरा गांव अपने घर लौट रहे थे, तब सामने से आ रही मिर्च से भरी पिकअप वैन ने दोनों की बाइक को टक्कर मार दी जिससे दोनों लहूलुहान होकर गिर गए। सूचना मिलने पर उनके परिवार जनों ने दोनों को एंबुलेंस से कोटा के एमबीएस अस्पताल में पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने जांच के बाद दोनों को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि
मृतक किशोर अंकित एवं धीरज के परिवारजनों ने जानकारी दी है कि यह दोनों रात्रि को मध्य रात्रि 12 बजे के आसपास खेत से अपने गांव गिरधरपुरा लौट रहे थे, तभी रास्ते में यह हादसा हो गया। पुलिस पिकअप वैन के चालक को तलाश कर रही है जो घटना के बाद से फरार हो गया है। दोनों मृत किशोरों के शवों को आज पोस्टमार्टम के बाद उनके परिवार जनों को दिया गया था।

















