कोटा। बजरंग दल लाडपुरा प्रखंड संयोजक जितेंद्र मेहरा ने बताया बजरंग दल के शौर्य पथ संचलन का कार्यक्रम रविवार को आयोजित किया गया। प्रांतः 11 बजे से शुरु कार्यक्रम से पहले पीपल वाले हनुमान जी मंदिर में विहिप के सभी कार्यकर्ता एकत्रित हुए। मंच संचालन श्री रामगंज मंडी जिला मिलन केंद्र प्रमुख सूर्य प्रकाश धाकड़ ने किया।
विहिप के जिला सह मंत्री रविंद्र नामा ने कहा 80 के दशक में अयोध्या में कारसेवा के दौरान रामजानकी रथ यात्रा निकाली जा रही थी। विधर्मियों ने चुनौती दी कि यदि रथ यात्रा निकाली गयी तो परिणाम घातक होंगे। संतों के आह्वान पर हिंदू युवाओं ने चुनौती स्वीकार की और उस राम जानकी यात्रा को संरक्षण प्रदान कर सफलता पूर्वक संपन्न कराया। इस प्रकार उन युवाओं की टोली से बजरंग दल का प्रकटीकरण हुआ।
इस दौरान बजरंग दल सह प्रांत संयोजक योगेश रेनवाल ने कहा बजरंगदल देश के हिंदू युवाओं को राष्ट्रीय संस्कार देने का काम करता है। भारत के गौरवशाली इतिहास से हमेशा हमें दूर रखा गया है। उस इतिहास को हमें अपने पीढ़ी को बताने व पढाने की जरूरत है। जातिवाद से ऊपर धर्म है, हम सभी को देश व धर्म की रक्षा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। समाज में हिन्दुओं सामाजिक, धार्मिक व संस्कृति आस्थाओं पर हमेशा प्रहार होता रहा है। ऐसे विध्वंसकारियों को समाज को पहचान लेना चाहिए।
हमें हिंदू समाज को हर चुनौती के लिए तैयार करना है। जरूरत पडने पर व देश व अपने समाज,धर्म की रक्षा कर सकें। निश्चित तौर पर अयोध्या में बन रहे श्रीराम मंदिर का निर्माण पूर्ण होने के बाद सशक्त भारत का उदय होगा। जो कि भारत विश्व गुरु बनकर उभरेगा।
प्रखण्ड सह मंत्री विनायक राठौड़, ग्राम सयोजक प्रियांशु जी मालव , ग्राम मंत्री महेन्द्र जी राठौर, खण्ड सयोजक रोहन जी सारवान , जितेन्द्र जी मालव ,रोहित जी मालव ,नवीन जी राठौर दीपक जी सैनी , नितिन राठौर , दिनेश जी मेघवाल ,दीपक जी मालव , सागर जी सेन ,दीपक जी कुशवाह , महेन्द्र जी गुर्जर , राम जी मालव , रवि जी , प्रमोद जी , सचिन जी , अनिल जी मालव अमित जी ऋषभ जी ,आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।