
-अखिलेश कुमार-

बारिश का दौर इस बार ज्यादा समय तक जारी रहने से चहुं ओर हरियाली फैली है। शुक्रवार सुबह हल्की फुहारों से मौसम सुहावना हो गया। ऐसे में पेड-पौधों में भी रंगत नजर आई। चंबल गार्डन में चम्पा के पेड पर फूल भी खिल उठे। कहावत भी है कि…
चम्पा तुममें तीन गुण- रूप, रंग अरू बास।
अवगुण केवल एक है भ्रमर न आवत पास।।
Advertisement