चारागाह भूमि व मुक्तिधाम के रास्ते का अतिक्रमण हटाया

sangod

-दुष्यन्त सिंह गहलोत-

कोटा। ग्राम पंचायत कुराडिया खुर्द के ग्रामीणों द्वारा उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा के संज्ञान में लाकर ग्राम लक्ष्मीपुरा में चारागाह भूमि एवं मुक्तिधाम के रास्ते पर अतिक्रमण हटाए जाने की प्रार्थना की थी। प्रार्थना पत्र पर संज्ञान लेते हुए अतिक्रमी जोधराज पुत्र भैरूलाल को मोबाइल पर बात कर अतिक्रमण हटाने के लिए कहा गया। जोधराज द्वारा मुक्ति धाम के रास्ते पर लगाई गई फाटक को स्वेच्छा से स्वयं हटाने के लिए एक दिन का समय मांगा और चारागाह का भी क़ब्ज़ा छोड़ने का बताया गया। आज उक्त अतिक्रमण हटाने की पुष्टि के लिए उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा, तहसीलदार नईमउद्दीन, सरपंच कपिल नागर,भू.अभिलेख निरीक्षक विकास मीणा मौके पर पहूँचे तथा निरीक्षण करने के उपरान्त शमशान के रास्ते पर लगी फाटक हटी हुई पायी। जोधराज ने स्वयं के ट्रैक्टर से आगे का रास्ता बनाया। उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा द्वारा अतिक्रमी मुरली पुत्र नेमीचंद एवं जोधराज पुत्र भैरूलाल द्वारा अतिक्रमण कर ख.न. 690, 687, 686, 689 चारागाह भूमि पर बोई गई रजगा एवं आलू की फसल को जब्त राज कर सरपंच कुराडिया खुर्द को उक्त रजगा फसल नीलामी हेतु सुपुर्द की गई। इसके साथ ही ग्राम वासियों द्वारा मौके पर अवगत करवाया गया कि पानी की टंकी के चारों ओर भी अतिक्रमियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। जिस पर कार्यवाही करते हुए उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा द्वारा अतिक्रमियों को अतिक्रमण स्वेच्छा से हटाने के लिए पंचायत के माध्यम से मुनादी कराने के निर्देश दिए। दो दिवस पूर्व उपखण्ड अधिकारी राजेश डागा द्वारा ग्राम लक्ष्मीपुरा में ही रामबिलास द्वारा पत्थर का ढेर लगाकर अवरूद्ध किए गए रास्ते का खुलासा भी स्वयं अतिक्रमी से करवाया गया।
ग्राम लक्ष्मीपुरा में ही सरकारी ट्यूबवैल में किसी व्यक्ति के द्वारा निजी मोटर डालने की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए उपखण्ड अधिकारी द्वारा निजी मोटर भी स्वयं मोटर डालने वाले से समझाइश कर स्वेच्छा से निकलवाई जाकर प्रकरण का निस्तारण किया।
ग्राम पंचायत कुराडिया खुर्द को चारागाह भूमि अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए अतिक्रमणकारियों से स्वेच्छा से तीन दिन में अतिक्रमण हटाने के लिये मुनादी के निर्देश भी दिए गए ।

Advertisement
Subscribe
Notify of
guest

0 Comments
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments